ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी कोई स्टेंड लेने से बच रही है लेकिन कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री विरप्पा मोईली ने मुस्लिम समुदाय को बदलाव की तरफ जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को बदलने के बारे में सोचना चाहिए ताकि कानून की कुल्हाड़ी उनपर ना चल सके। शुक्रवार (14 अक्टूबर) को विरप्पा मोईली ने कहा, ‘यह मानवता का सवाल है। तीन पत्नियां रखना, मुझे नहीं लगता कि कोई भी धर्म इसे फैलाना चाहेगा। जहां तक इस्लाम की बात है वह भी इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहता। बहुत से मुस्लिम देशों ने ट्रिपल तलाक की प्रथा को खत्म कर दिया है। मैं काफी वक्त से इस मुद्दे पर बहस और कोई नए कानून के बनने का इंतजार कर रहा हूं। यह उन मुस्लिम लोगों के लिए अच्छा वक्त है जो बदलाव चाहते हैं।’
हालांकि, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मोईली की राय कांग्रेस पार्टी से मेल खाती दिखी। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कर पाना आसान नहीं है। मोईली बोले, ‘बहुसांस्कृतिक, बहुजातीय और बहु-आयामी देश में इसे लागू करना नामुमकिन है। जो लोग इस बात को सांप्रदायिक बयान मान रहे हैं वे गलत हैं। यह कभी भी हिंदू बनाम इस्लाम या फिर मुस्लिम बनाम हिंदू नहीं है। भारत में कई आदिवासी जातियां ऐसी हैं जिनके अपने कानून हैं। उनमें से कई पिछड़े हुए भी हैं।’
Read Also: ट्रिपल तलाक पर केन्द्र सरकार की खरी-खरी, राजनीति न करे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
वहीं मोईली ने भारतीय जनता पार्टी पर देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को देखते हुए ऐसे मुद्दों को हवा दी जा रही है।
वीडियो: स्पीड न्यूज
