टीएमसी की सांसद डॉ. काकोली घोष का कहना है कि बंगाल में जो लोग बाहर से चुनाव लड़ने आए हैं, उन्हें झूठ बोलने की बीमारी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि झूठ बोलने वालों को कौवा काटता है। ज्यादा झूठ बोलने से मतदाता इन लोगों से नाखुश है। बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष के बरमूडा वाले बयान पर उनका कहना था कि ये औरतों का अपमान करते हैं। इन लोगों को घर और आस पड़ोस की औरते झाड़ू लेकर दौड़ाएंगी।
हिंदुस्तान का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी बनाने वाली टीम में टीएमसी की सांसद काकोली घोष शामिल थीं। आजतक के सीधी बात प्रोग्राम में जय श्रीराम के नारे पर उनका कहना था कि ये लोग गुमराह कर रहे हैं। भगवान के नाम पर देश को बांटकर दंगा फसाद कराना चाहते हैं। उनका कहना था कि भगवान के नाम पर लोगों को चिढ़ाना और फसाद करना गलत है।
ममता पर लगे मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप पर उनका कहना था कि हमारे लिए दुर्गापूजा सबसे अहम है। हम सियाराम कहते हैं। लेकिन इन लोगों ने सिया को राम से अलग कर गिया। ये दुर्गा मां के बारे में भी गलत बोलते हैं। मां इन्हें जरूर सजा देंगी। टीएमसी से बीजेपी में गए नेताओं पर उनका कहना था कि जो चोर पार्टी से निकाले जा रहे थे, वो सारे बीजेपी में गए हैं। काकोली ने कहा कि शुभेंदु के घोटाले का पता सीएम को लग गया था। वह उन्हें पार्टी से निकालने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही वो निकल भागे।
उनका कहना था कि ममता की चोट पर चुनाव आयोग रिपोर्ट नहीं दे रहा है। सांसद ने कहा कि 3-4 लोगों ने कार के दरवाजे को धक्का दिया था। वो कौन थे, हमें इसका पता नहीं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर उनका कहना था कि पैसा लेकर वोट खरीदे गए थे। आयोग को इसे देखना चाहिए। उनका कहना था कि बंगाल में जो भी मर जाता है उसे बीजेपी अपना कार्यकर्ता बता देती है। उनका कहना था कि मोदी झूठ के सहारे सरकार चला रहे हैं। उन्होंने देश का भट्ठा बिठा दिया है।
डॉ. काकोली का कहना था कि बंगाल में ममता बहुमत हासिल करेंगी। बीजेपी की 100 सीटें भी नहीं आएंगी। उनका कहना था कि जब बंगाल में वामपंथ का अत्याचार था तब बीजेपी कहां थी। आज बंगाल तरक्की की राह पर चल रहा है तो ये लोग मलाई खाने आ गए। कांग्रेस के बड़े नेताओं के बंगाल में प्रचार न करने पर उनका कहना था कि ममता को किसी की जरूरत नहीं। वह बंगाल की बेटी हैं। बंगाल में कांग्रेस का 3 फीसदी वोट ही बचा है।
सांसद ने कहा कि उनके सामने अभी बंगाल की लड़ाई सबसे अहम है। राष्ट्रीय राजनीति में ममता की भूमिका पर उनका कहना था कि वह इसके लिए उपयुक्त हैं। लेकिन इसका फैसला बाद में होना है। एक सवाल पर उनका कहना था कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।