तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार (24 जुलाई) को संसद में खुलासा किया कि जब वो 13 साल के थे तब उनका यौन शोषण हुआ था। पोस्को संशोधन विधेयक पर राज्य सभा में चर्चा में भाग लेते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने ‘‘यौन छेड़छाड़’ संबंधित’ अपनी उन बुरी यादों को उच्च सदन के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि कोलकाता में बस के सफर के दौरान बचपन में उनके साथ ये घटना घटी थी।
डेरेक ने अपने कटु अनुभव साझा करते हुये इस विधेयक के प्रावधानों का स्वागत किया। विधेयक में बच्चों के साथ यौन अपराध के मामलों में मृत्यु दंड तक प्रावधान किया गया है। उन्होंने सामाजिक जीवन में सक्रिय लोगों से बाल यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ सार्वजनिक जीवन में खुल कर सामने आने और इस बारे में बात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी इस तरह अनुभव छुपाने के बजाय इस बारे में खुल कर बात करने के लिये प्रात्साहित करना चाहिये।
तृणमूल नेता ने कहा कि बच्चों को इस बात का प्रोत्साहित करना चाहिए कि इस तरह की भीषण घटनाओं को छिपाये नहीं और खुलकर बोलें। ब्रायन ने कहा कि वह भारी मन से लेकिन गर्व से यह बताना चाहते हैं कि जब वह 13 साल के थे तब कोलकाता में भीड़ भरी एक बस में वह यौन दुर्व्यवहार के शिकार हुये। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय की है जब वह टेनिस की प्रेक्टिस करके बस से घर वापस लौट रहे थे और उस दौरान उन्होंने टीशर्ट एवं हाफ पेंट पहनी हुयी थी। बस में सवार किसी अनजान व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
ब्रायन ने बताया कि इस घटना के बारे में वह कई सालों तक चुप्पी साधे रहे लेकिन बाद में उन्होंने इससे अपने माता पिता को अवगत कराया। सदन में कई अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को अच्छे और बुरे मकसद से स्पर्श करने (गुड टच एवं बेड टच) के बारे में जागरुक करने की जरूरत पर बल दिया।
“The more people in public life speak about the abuse, the easier it will be for children to speak up”, says @derekobrienmp while sharing his own experience of having undergone sexual abuse as a child; during the Parliament debate on POCSO Amendment Bill.pic.twitter.com/zAm9VIDpEg
— Sohini Guharoy (@sohinigr) July 24, 2019
