Jamshedpur Training Plane Missing: झारखंड के जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद में टू सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट लापता हो गया है। लेकिन अभी तक ना तो एयरक्राफ्ट का पता चल पाया है और ना ही उसके पायलट के बारे में कुछ पता चल पाया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिला प्रशासन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

डिप्टी कमिश्नर अनन्या मित्तल ने बताया कि एयरक्राफ्ट ने सुबह करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस एयरक्राफ्ट को आखिरी बार सरायकेला-खरसावां जिले के निमडीह के पास देखा गया था। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के प्रशासन, पुलिस और वन विभाग विमान की तलाश में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि नीमडीह के आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एयरक्राफ्ट का कुछ अता-पता नहीं

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का कहना है कि इस एयरक्राफ्ट को पहाड़ के बीचों-बीच उतरते हुए देखा गया है। अब तक एयरक्राफ्ट का कुछ अता-पता नहीं लग पा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि चांदील थाना क्षेत्र के कैला गढ़ में एयरक्राफ्ट डूब गया है। फिलहास सभी डिपार्टमेंट के लोग इसकी तलाश में लगे हुए हैं और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेश तेजी से चलाया जा रहा है।

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, बारिश के बीच टर्मिनल की छत गिरने से दबीं कई कारें, 1 की मौत

इस एयरक्राफ्ट में एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार था। विमान में बैठे लोगों की स्थिति क्या है यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है। अल्केमिस्ट एविशन के मालिक जमशेदपुर के रहने वाले मृणाल पाल बताए जाते हैं। इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था।

2016 में भी एक ऐसा ही मामला आया था सामने

यह एयरक्राफ्ट गायब होने का कोई भी पहला मामला नहीं है। बल्कि ऐसा ही एक मामला साल 2016 में भी सामने आया था। इस साल बंगाल की खाड़ी के ऊपर इंडियन एयरफोर्स का विमान लापता हो गया था। इसका मलबा करीब आठ सालों के बाद में मिला था। इस विमान ने भी सुबह करीब 8 बजे चेन्नई से उड़ान भरी थी और इसे पोर्ट ब्लेयर में भारतीय नौसैनिक हवाई स्टेशन आईएनएस उत्क्रोश पर उतरना था। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का संपर्क टूट गया और वह रडार से गायब हो गया। इस लापता हुए विमान के लिए काफी बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, कई सालों के बाद में उस विमान का मलबा मिल पाया था।