Cuddalore Train-School Van Accident: तमिलनाडु के कडलूर जिले के सेम्मानकुप्पम गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त तब हुआ जब एक स्कूल वैन रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी वहां से गुजर रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है और छह छात्र घायल हो गए हैं। रेलवे और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
दक्षिण रेलवे ने इस हादसे पर कहा, ‘आज सुबह करीब 7.45 बजे छात्रों को ले जा रही एक वैन ने कुड्डालोर और अलपक्कम के बीच रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने की कोशिश की और ट्रेन नंबर 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर से टकरा गई। दुखद रूप से छह छात्र घायल हो गए हैं और उन्हें कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिलीफ वैन के साथ एक रेलवे रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है। डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) और ब्रांच ऑफिसर घटनास्थल पर जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जब गेटकीपर गेट बंद करने के लिए आगे बढ़ा, तो वैन चालक ने वैन को गेट पार करने की इजाजत देने पर जोर दिया। इसे इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी। सेफ्टी, ऑपरेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है।
मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी में मारी टक्कर,
गेटकीपर को किया सस्पेंड
दक्षिण रेलवे ने यह भी कहा, ‘कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 के गेटकीपर को सस्पेंड कर दिया गया है। उसने स्कूल कैब ड्राइवर के आग्रह पर रेलवे क्रॉसिंग का गेट खोला था। उसे प्रोसेस के अनुसार सर्विस से हटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। रेलवे मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देगा।’
सीएम स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया
तमिलाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कुड्डालोर जिले में ट्रेन-स्कूल वैन दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने दो मृतक छात्रों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
