पश्चिम बंगाल के सियालदह में रामपुरहट-सियालदह मां तारा एक्सप्रेस का एक डिब्बा रविवार को पटरी से उतर गया जिस कारण दार्जीलिंग मेल सहित कई ट्रेन की सेवाओं में दो से तीन घंटे तक विलंब हुआ।
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मां तारा एक्सप्रेस सियालदेह पर पहुंची और फिर ट्रेन को दूसरी तरफ ले जाया जा रहा था। उस दौरान एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण दार्जीलिंग मेल, गौर एक्सप्रेस तथा कई दूसरी ट्रेन की सेवाएं बाधित हुईं। डिब्बे को पटरी से हटाए जाने के बाद ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी।

