देश में नया ट्रैफिक रूल (Moter Vehicle Act- 2019) लागू होने के बाद से काफी संख्या में चालान काटे गए हैं। रोज भारी संख्या में कार, बस या बाइक चालक जाने या अनजाने रूप से ट्रैफिक का उल्लंघन कर रहे हैं और उन्हें चालान के रूप में मोटी रकम अदा करनी पड़ रही है। हालांकि, यदि आप किसी सूरत में ट्रैफिक उल्लंघन का चालान कटवा चुके हैं तो आपके लिए ‘ई-चालान’ रकम भुगतान के लिए काफी अच्छा माध्यम है। दरअसल, चालान कटने के बाद पुलिस हेडक्वार्टर जाकर पैसे जमा करना एक बड़ी ही थकाऊ प्रक्रिया है, इससे बचने के लिए आप ई-चालान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हम आपको ई-चालान भरने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप Paytm के माध्यम से बड़े आराम से भुगतान कर सकते हैं;
स्टेप 1: आप अपना Paytm app खोलें
स्टेप 2: इसके बाद ‘Challan bill payment’ के ऑप्शन पर जाएं
स्टेप 3: अपनी ट्रैफिक अथॉरिटी को चुनें
स्टेप 4: अब आप अपने चालान नंबर, गाड़ी का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की डिटेल भरें
स्टेप 5: प्रोसीड बटन को क्लिक करें
स्टेप 6: चालान की रकम डालें
स्टेप 7: Payament पर प्रोसीड करें
स्टेप 8: अब Payment के जरिया सलेक्ट करें
स्टेप 9: चालान की राशि का भुगतान करें