राजधानी दिल्ली में त्योहार और मैराथन की वजह से कई इलाकों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को मैराथन को हरी झंडी दिखाए जाने के कारण मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के रहते भी कुछ इलाकों में जाम की स्थिति बनी है। जिससे कुछ रास्तों को लेकर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
क्या जानकारी है?
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ में लगभग 7,700 लोग भाग लेंगे। एडवाइजरी में कहा गया है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव पर मंगलवार को सुबह 7:40 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
कार्यक्रम में लगभग 7,700 प्रतिभागी भाग लेंगे। वे बस और कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इसलिए, सुबह 6:45 बजे से समारोह समाप्त होने तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि मार्ग गेट नंबर 1, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, सी-हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होगा।
एड्वाइजरी में कहा गया है कि तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-पॉइंट, राउंडअबाउट मानसिंह रोड, राउंडअबाउट जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और राउंड अबाउट मंडी हाउस से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
बीच सड़क खराब हुई DTC बस तो Whatsapp पर मिल जाएगी तुरंत मदद, दिल्ली विभाग ने निकाला नया रास्ता
एड्वाइजरी में कहा गया है कि यह राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाने का अवसर है, इसलिए दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध है कि वे सी-हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने में सहयोग करें।