मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई और 30 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि ट्रैक्टर में सवार करीब 70 श्रृद्धालु रतनगढ़ वाली मां के द्वार जवारे लेकर जा रहे थे, तभी ये घटना घटित हुई। सभी जख्मी लोग पिछोर के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार पिछोर रोड पर ग्राम दबरा के पास रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर का ध्यान भटक गया और गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना मिलने पर जानकारी मिलने पर दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिवारों को 15-15 हजार रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है।