Pakistan-occupied Kashmir (PoK): पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी कश्मीर में कई जगहों पर पर्यटक पहुंच रहे हैं और लगातार इसके वीडियो और तस्वीरें मीडिया के जरिये हमारे सामने आ रही हैं। जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में हालात इसके बिल्कुल उलट हैं।

हालात यह हैं कि PoK में नीलम घाटी और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास के इलाकों में टूरिस्ट्स को जाने से रोक दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संकेत दिया था कि कुछ गड़बड़ी होने की स्थिति में उनकी सरकार PoK में इमरजेंसी लगाने की सोच रही है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा है और इसके मद्देनजर PoK में भी हालात तेजी से बदल रहे हैं।

इसके अलावा सरकार ने इलाके में सभी मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी अखबार The Dawn के मुताबिक, इस इलाके में होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और मैरिज हॉल चलाने वालों ने कहा है कि अगर भारत हमला करता है तो वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों को सेना के लिए छोड़ देंगे।

पिता थे मस्जिद में इमाम, मदरसे में हासिल की तालीम…जानिए आर्मी चीफ मुनीर को

बताना होगा कि दोनों मुल्कों ने एक-दूसरे के लिए अपने एयर स्पेस को भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसके दो बड़े शहर- कराची और लाहौर का एयर स्पेस मई तक हर दिन 8 घंटे के लिए बंद रहेगा।

राशन का स्टॉक रखने का निर्देश

PoK के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने कहा कि उनकी सरकार का प्रशासन हालात पर नजर रख रहा है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार लोगों के खाना, दवाइयों और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंतजाम कर रही है। इसके अलावा बॉर्डर वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को 2 महीने का राशन का स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को भारी पड़ेगा पहलगाम हमला, ये दो बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा भारत