खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम रहा। एक तरफ जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पायलट शिवांगी सिंह के साथ राफेल में उड़ान भरी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी कृत्रिम बारिश क्यों नहीं हुई, आईआईटी कानपुर के निदेशक ने इसके पीछे की वजह बताई है। आइए दिन भर की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में उड़ान भरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अंबाला एयरबेस पर पहुंचीं और राफेल में उड़ान भरी। राष्ट्रपति ने इसे कभी न भूलने वाला अनुभव बताया। इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वालीं भारत की पहली राष्ट्रपति बन गई हैं। उन्हों ने अप्रैल 2023 में असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। राष्ट्रपति ने शिवांगी सिंह के साथ राफेल में भरी उड़ान। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने पायलट को पकड़ने का दावा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी कृत्रिम बारिश क्यों नहीं हुई?
दिल्ली में मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के बाद भी बादलों में कम नमी की वजह से कृत्रिम बारिश नहीं हुई। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर के सहयोग से बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग और मयूर विहार में कृत्रिम बारिश के लिए दो परीक्षण किए लेकिन बारिश नहीं हुई। परीक्षणों के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नाममात्र की बारिश हुई। IIT कानपुर के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि भले ही दिल्ली में कृत्रिम बारिश के परीक्षण से बारिश नहीं हुई लेकिन इससे उपयोगी जानकारी मिली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर खर्च की गई धनराशि की तुलना में इस प्रक्रिया की लागत ज्यादा नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
सोनम वांगचुक की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो की संशोधित याचिका को बुधवार को स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से दस दिन के भीतर जवाब मांगा। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से संशोधित याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। मामले की सुनवाई 24 नवंबर के लिए स्थगित कर दी गयी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
इजरायल के हमलों में गाजा में 104 लोगों की मौत
इजरायल और हमास ने बुधवार को गाजा में फिर से भड़की हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 104 लोग मारे गए हैं जबकि दोनों पक्षों का कहना है कि सीजफायर अब भी लागू है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने मंगलवार देर रात किए गए हमलों में एक इजरायली सैनिक की मौत के जवाब में हवाई हमले किए थे लेकिन उसने कहा कि वह सीजफायर समझौते का पालन करती रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अमित शाह ने महागठबंधन को कहा ‘ठगबंधन’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को उन्होंने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। अमित शाह ने कहा, “आगामी चुनाव बिहार को जंगलराज से मुक्त करने का एक अवसर है। एनडीए में, सभी पांच सहयोगी पांडवों की तरह एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
