Weather Forecast News Update On 10 August: देश के कई राज्यों में लोगों को जोरदार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और गोवा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और आने वाले और 2-3 दिन यहां स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 9 से 11 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है।
देश के इन राज्यों में आज Heavy Rain Alert
स्काईमेट वेदर के अनुसार, देश के कई राज्यों में जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणपूर्व राजस्थान, गोवा और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और इन्हीं राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, मराठवाड़ा और पश्चिम बंगाल राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।
गुजरात में Heavy Rain का Alert
मौसम विभाग का कहना है कि लगातार जिस तरह का मौसम है उसका असर अगले हफ्ते भी देखने को मिलेगा और तटीय सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा का अनुमान है। विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में अगले दो तीन दिन में लोगों को बहुत से बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। अभी तक राज्य में मॉनसून की 75 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
दक्षिण राज्यों में जारी रहेगा Heavy Rain का दौर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा और ओडिशा में तीव्र वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही कोंकण और गोवा में 10 अगस्त तक और ओडिशा में भी 10 अगस्त तक अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। झारखंड के रांची, लातेहार, लोहरदगा जिलों के कुछ हिस्सों आकाशीय बिजली के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।
Rajasthan में मौसम विभाग का Orange Alert
मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के लगभग 18 जिलों में बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमड विभाग के मुताबिक राज्य में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इस दौरान 1-2 स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव और नदियों में बाढ़ आ गई है। विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के घाट क्षेत्रों में ‘तीव्र बारिश’ की भविष्यवाणी की है। उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पूर्व और पश्चिम विदर्भ के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही आईएमडी ने क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।
