अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की पात्रता को रद्द कर दिया है जिससे विश्वविद्यालय में वर्तमान में पंजीकृत लगभग 800 भारतीय छात्रों समेत हजारों छात्रों की कानूनी स्थिति को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है। ट्रंप प्रशासन ने एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के तहत गृह मंत्रालय को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र एवं शैक्षणिक विनिमय प्रवेश कार्यक्रम प्रमाणन को समाप्त करने का गुरुवार को आदेश दिया। यहां पढ़िए पूरी खबर

इस्तीफा दे सकते हैं मोहम्मद युनूस: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण उन्हें काम करना मुश्किल लग रहा है। बीबीसी बांग्ला सेवा ने गुरुवार देर रात नेशनल सिटिजन पार्टी के प्रमुख नाहिद इस्लाम के हवाले से यह खबर दी।

इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला से कहा, “हम आज सुबह से ही सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं। इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया था। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते।” यहां पढ़िए पूरी खबर

क्या शिवसेना यूबीटी और मनसे में होगा गठबंधन?: MNS के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा कि पार्टी प्रमुख राज ठाकरे यूबीटी से गठबंधन पर तभी विचार करेंगे, जब उस ओर से कोई ठोस प्रस्ताव सामने आएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में गठबंधन के लिए इस तरह के प्रयासों के बदले उन्हें ‘विश्वासघात’ ही मिला है। Aaj ki Taaja Khabar

Live Updates

Today News in Hindi LIVE: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

08:39 (IST) 24 May 2025

Delhi News: ‘वह अपनी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था…’, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद हारून के परिवार ने कहा- उसे फंसाया जा रहा

हारून ने दो शादियां की हैं। पहली शादी 2007 में दिल्ली की महिला से हुई थी जबकि दूसरी शादी उसने कोविड लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में की थी। दूसरी पत्नी पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहती है। ...और पढ़ें
07:25 (IST) 24 May 2025

Harvard University: ट्रंप प्रशासन के फैसले पर अमेरिकी अदालत ने लगाई रोक, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर जारी किए गए आदेश के बाद विदेशी छात्र परेशान हैं। ...और पढ़ें
18:00 (IST) 23 May 2025
रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली जारी : यूक्रेनी अधिकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन ने बड़ी संख्या में युद्ध बंदियों की अदला-बदली की है, वहीं एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि अदला-बदली का काम जारी है, लेकिन यह अभी पूरा नहीं हुआ है। रूस ने इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं की कि युद्ध बंदियों की अदला-बदली चल रही है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली का काम अभी-अभी पूरा हुआ है।’’

17:56 (IST) 23 May 2025
ईरान व अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता का पांचवां दौर रोम में शुरू

तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के संबंध में ईरान और अमेरिका के बीच पांचवें दौर की वार्ता शुक्रवार को रोम में शुरू हुई। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी। विभिन्न समाचार संगठनों ने रोम स्थित ओमानी दूतावास में कई काफिलों के पहुंचने के बाद यह खबर दी। दूतावास में पहले भी एक दौर की वार्ता हुई थी। ईरान द्वारा यूरेनियम का संवर्धन दोनों देशों की वार्ता में मुख्य मुद्दा बनकर उभरा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित अमेरिका के विभिन्न शीर्ष अधिकारियों ने जोर दिया है कि ईरान ऐसे किसी भी सौदे के तहत यूरेनियम का संवर्धन जारी नहीं रख सकता है, जिससे ईरानी अर्थव्यवस्था पर प्रतिबंध हट सकते हैं।

17:45 (IST) 23 May 2025

India China War: ‘हमारे जवानों में हिम्मत की कोई कमी नहीं…’, 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान संसद में भावुक क्यों हो गए थे नेहरू?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग मोदी सरकार से की है। 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान संसद में क्या हुआ था, आइए जानते हैं। ...पूरी जानकारी
17:34 (IST) 23 May 2025
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राहुल गांधी पर कसा तंज

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर ट्वीट पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, "ब्रह्मा चेलानी ने 2013 में लिखा था कि पाकिस्तान सीमा के पास केरन सेक्टर में आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों के सिर काट लिए और उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अमेरिका में थे और उनकी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से चर्चा होनी थी, इस खबर को छिपाया गया और देश को नहीं बताया गया... अतीत में मत जाइए, नहीं तो मैं 2004 से 2014 तक 2500 घटनाओं का जिक्र करूंगा, ऐसे हजारों मौके आए जब आपको कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया..."

16:59 (IST) 23 May 2025
गिरोह में शामिल होने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या के दो आरोपी हिरासत में

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरोह में शामिल होने से इनकार करने पर दो नाबालिगों ने दिनदहाड़े 16 वर्षीय लड़के पर कथित रूप से चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को ताया कि जिस लड़के पर हमला हुआ वह बृहस्पतिवार दोपहर को अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था कि तभी गांधी चौक के पास दो हमलावरों ने उसके सीने में कई बार चाकू मार दिया।

16:46 (IST) 23 May 2025
विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी को 2024-25 में मिला दोगुना पारिश्रमिक

विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन रिशद प्रेमजी का वित्त वर्ष 2024-25 में पारिश्रमिक दोगुना होकर करीब 13.7 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि यह कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास पलिया की करीब 53.64 करोड़ रुपये की सालाना आय से काफी कम है। कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रेमजी ने कोई ‘कमीशन’ नहीं लिया था क्योंकि उस वर्ष कंपनी का वृद्धिशील एकीकृत शुद्ध लाभ नकारात्मक रहा था।

16:45 (IST) 23 May 2025
आंध्र के प्रकाशम जिले में कार और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना अपराह्न करीब 1:40 बजे प्रकाशम जिले के कोमारोलु मंडल के मोटू गांव में कडप्पा, गिड्डालुरू, मरकापुर और अन्य स्थानों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तब ये लोग महा नंदी से तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।

16:44 (IST) 23 May 2025
डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पैसे की बढ़त के साथ 85.25 पर बंद

डॉलर सूचकांक में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70 पैसे की बढ़त के साथ 85.25 (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 53 पैसे की गिरावट के बाद रुपया शुक्रवार को महत्वपूर्ण बढ़त के साथ बंद हुआ।

16:40 (IST) 23 May 2025
बांदा में डंपर से कुचलकर मां-बेटी की मौत, एक घायल

बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट में शुक्रवार को डंपर से कुचलकर एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गयी, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजवीर सिंह ने बताया कि जीप से उतरकर सड़क पार कर रही महिला सुनैना (25) और उसकी दो बेटियां परी (तीन) व गुड़िया (पांच) को फतेहपुर से बांदा आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया।

16:32 (IST) 23 May 2025

अमेरिका में एक्टिविज्म के नाम पर इजरायली राजनयिकों को गोलियों से भूनने वाला Elias Rodriguez कौन?

Who Is Elias Rodriguez: अब जिस Elias Rodriguez ने इस हत्या को अंजाम दिया, वो बेखौफ होकर फिलिस्तीन की आजादी के नारे भी लगा रहा था। ...पूरी जानकारी
15:58 (IST) 23 May 2025

'सस्ती पब्लिसिटी और अखबार में नाम आ जाए', वकील पर भड़के CJI गवई; जुर्माना अलग ठोका

CJI Gavai Angry On Lawyer: याचिका के जरिए मांग की गई कि उन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए जिन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। ...यहां पढ़ें
15:37 (IST) 23 May 2025
वन विभाग ने कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग ने शुक्रवार को अभियान चलाकर बचा लिया। विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) योगेश यादव ने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर दतोदा गांव के एक खेत के कुएं में तेंदुआ गिर गया था और ग्रामीणों की भीड़ इसके आस-पास जमा हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर बचाव दल भेजकर तेंदुए को पानी से भरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

15:36 (IST) 23 May 2025
कौशांबी जिला जेल से 43 साल बाद रिहा हुए 103 वर्षीय लखन

हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में जिला जेल में बंद 103 वर्षीय लखन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरवी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश से 43 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। कौशांबी जिला जेल में बंद लखन कौशांबी थाना क्षेत्र के गौराए गांव के निवासी हैं और उन्हें 1977 में हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद 1982 तक उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें जनपद एवं सत्र न्यायालय प्रयागराज ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी।

14:26 (IST) 23 May 2025
Operations Sindoor का हिस्सा रहीं महिला अफसर की नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Permanent Commission Nikita Pandey: विंग कमांडर निकिता पांडे एक्सपर्ट फाइटर कंट्रोलर हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ...यहां पढ़ें

13:11 (IST) 23 May 2025
हरियाणा में पांच नए जिले बनाने जा रही सैनी सरकार

Nayab Singh Saini Government: हरियाणा की बीजेपी सरकार राज्य में जिलों के गठन के मामले में आगे बढ़ने जा रही है। क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह है? हरियाणा में मौजूदा वक्त में 22 जिलों के नाम- अंबाला, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, करनाल, चरखी दादरी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, पंचकुला, पानीपत, सोनीपत, हिसार, रेवाडी, रोहतक, झज्जर, जींद, सिरसा, यमुनानगर, कैथल और करनाल हैं। जो नए जिले सरकार बनाने जा रही है उनमें- हांसी, डबवाली, गोहाना, असंध और सफीदों शामिल हैं। ...और पढ़ें

12:37 (IST) 23 May 2025
Aaj Ke Mukhya Samachar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर में ‘आकाशतीर’ वायु रक्षा प्रणाली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया- डीआरडीओ प्रमुख

डीआरडीओ के प्रमुख समीर वी कामत ने कहा कि भारत की स्वदेश निर्मित ‘आकाशतीर’ वायु रक्षा प्रणाली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इसकी सफलता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर रुचि बढ़ेगी। भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित और पूरी तरह से स्वचालित ‘आकाशतीर’ वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली को तैनात किया था, जो पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान नई युद्ध क्षमताओं की अदृश्य शक्ति के रूप में उभरी।

12:27 (IST) 23 May 2025
कई देशों में घूम चुकी ज्योति मल्होत्रा को पड़ोसी भी ढंग से नहीं जानते

Jyoti Malhotra Pakistan: पाकिस्तान में बनाए गए ज्योति के वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हैं। ज्योति की पड़ोसी सीमा बताती हैं कि हम उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते, जब वह न्यूज़ में आई तब हमने सुना कि वह यूट्यूब चैनल भी चलाती है। सीमा बताती हैं कि ज्योति कभी-कभार ही लोगों से मिलती थी। ...और पढ़ें

12:25 (IST) 23 May 2025
J&K News: बेहतर जिंदगी का लालच देकर म्यांमार की लड़कियों की हो रही तस्करी

जम्मू - कश्मीर के अधिकारियों का मानना है कि अधिकतर रोहिंग्या पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करते हैं। यदि वहीं इन्हें रोका जाए तो आगे का नेटवर्क कमजोर किया जा सकता है। ...और पढ़ें

12:18 (IST) 23 May 2025
Aaj Ke Mukhya Samachar LIVE: राहुल शनिवार को जाएंगे पुंछ

डीजीसीए ने बताया कि इंडिगो के दिल्ली-श्रीनगर विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रवेश का अनुरोध किया था, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया।

12:13 (IST) 23 May 2025

'कांग्रेस को चाहिए बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों का वोट', 1991 के भारत पाक समझौते पर निशिकांत दुबे ने उठाए सवाल

Nishikant Dubey on Indo Pak Agreement: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान को जानकारी देने को लेकर हुए 1991 के समझौते पर सवाल खड़े किए हैं और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। ...यहां पढ़ें
12:11 (IST) 23 May 2025
जापान के प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात

पान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बात की और दोनों पक्षों के बीच आगामी शुल्क वार्ता में ‘‘सार्थक’’ चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की। इशिबा ने ट्रंप से बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ निवेश, शुल्क नहीं। ’’

11:41 (IST) 23 May 2025
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के खिलाफ ट्रंप प्रशासन के एक्शन से क्या विदेशी छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी? 

Harvard Foreign Student Ban: ट्रंप प्रशासन के फैसले को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ...अधिक जानकारी

11:35 (IST) 23 May 2025
दरभंगा के बीजेपी विधायक को विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने भेजा जेल

पूरा मामला एक राजनीतिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल अदालत ने विधायक को दोषी माना है और आदेश का पालन करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है। ...अधिक जानकारी

11:25 (IST) 23 May 2025
Aaj Ke Mukhya Samachar LIVE: राहुल शनिवार को जाएंगे पुंछ

राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

11:13 (IST) 23 May 2025
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय पर केस दर्ज, PM मोदी और RSS पर बनाया कार्टून

Cartoon Controversy News: इंदौर में कार्टूनिस्ट के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्टूनिस्ट लगातार आरएसएस के खिलाफ छवि खराब करने की नीयत से कार्टून बना रहे हैं। ...और पढ़ें

11:07 (IST) 23 May 2025
Aaj Ke Mukhya Samachar LIVE: निशिकांत दुबे पर बरसी कांग्रेस

निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा - सबसे पहले तो निशिकांत दुबे बार-बार अपनी मूर्खता का परिचय देते हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। सबसे पहले तो यह अप्रैल 1991 में हुआ समझौता है। यह समझौता शांतिकाल में हुआ। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि शांतिकाल में दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोई गलतफहमी न हो। जब हमने अब कार्रवाई की है, हमारे ऊपर आतंकी हमला हुआ, हमने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है... तो सबसे पहले निशिकांत दुबे और भाजपा यह स्वीकार कर रहे हैं कि विदेश मंत्री जयशंकर ने सूचना दी, और राहुल गांधी जो कह रहे थे, वह सच था। जयशंकर ने पाकिस्तान को सूचना दी, और भाजपा खुद इसकी पुष्टि कर रही है... जिस समझौते का वह जिक्र कर रही हैं, वह शांतिकाल का समझौता है। जयशंकर जी ने सूचना दी थी कि युद्ध जैसे हालात होंगे।

10:54 (IST) 23 May 2025
Aaj Ke Mukhya Samachar LIVE: पुंछ में बारूदी सुरंगों में विस्फोट

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जंगल में लगी आग के कारण शुक्रवार को कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। न विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई और कृष्णा घाटी सेक्टर में पहाड़ी इलाके के बड़े हिस्से में फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण इलाके में कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ सेना और वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।

10:49 (IST) 23 May 2025
पीएम को फिल्मी संवाद से बचना चाहिए- मनोज झा

 बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "मुझे ऐसे मुद्दों पर अपनी सेना की बातें सुनना अच्छा लगता है। हमने उनसे बहुत अच्छी जानकारी ली है। उन जानकारियों ने शोकाकुल देश को गर्व से भर दिया है... बिहार में अभी भी किसी न किसी जिले में पार्थिव शरीर पहुंच रहे हैं। ऐसे समय में हमें फिल्मी संवाद से बचना चाहिए। हम संसद में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर सकते हैं। हमें गर्व है कि हमारी सेना ने केवल आतंकी प्रयोगशालाओं को निशाना बनाया, सैन्य या नागरिकों को नहीं छुआ... हमें अनावश्यक बातों से बचना चाहिए..., खासकर तब जब देश को यह पता ही नहीं है कि आतंकी प्रयोगशालाएं खत्म हो गई हैं या नहीं..."