Kerala Karunya Plus Lottery KN 237 Result 2018: केरल की लॉटरी Karunya Plus Lottery KN 237 का रिजल्ट जारी हो गया है। आज 1 नवंबर को Karunya Plus KN-237 Lottery result जारी किया गया। रिजल्ट जारी हो गया है अब इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट गोर्की भवन, वान्रोस, पलायम, तिरुवनंतपुरम में जारी किया गया। रिजल्ट 1 नवंबर को शाम 4 बजे जारी कर दिया गया था।
पुरस्कार विजेताओं को सलाह दी जाती है कि वह केरल सरकार राजपत्र में प्रकाशित केरल लॉटरी परिणामों के नंबरों की पुष्टि कर लें। विनिंग टिकट का 30 दिन में सरेंडर करना जरूरी है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralalotteryresult.net पर जारी किया गया था। अब इसी वेबसाइट पर अपना नंबर चेक कर सकते हैं। पहला इनाम PW 378489 (अलाप्पुझा) को मिला। यह इनाम 80 लाख रुपए का है। दूसरा पुरस्कार 10,000,00 रुपए का है और यह PW 725746 (इडुक्कि) को मिला। 1,00,000 रुपए का तीसरा पुरस्कार PM 316849 (कोट्टायम) PO 737742 (अलाप्पुझा), PP 535165 (तिरुवअनंतपुरम), PS 203416 (तिरुवअनंतपुरम), PT 803151 (पलक्कड़),
PU 434945 (एर्नाकुलम), PW 726501 (कोल्लाम) PX 192927 (पथानामथिट्टा), PY 402682, (कन्नूर), PZ 148095 (एर्नाकुलम) को मिला। सांत्वना पुरस्कार 8,000 रुपए का था यह इनाम PM 378489, PO 378489, PP 378489, PS 378489, PT 378489, PU 378489, PX 378489, PY 378489, PZ 378489 को मिला। इसके अलावा मिले पुरस्कारों को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Karunya Plus Lottery का पहला इनाम पाने वाले को 80 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का है। तीसरे इनाम की राशि 1 लाख रुपये है। चौथा इनाम 5 हजार रुपये, पांचवे इनाम की रकम 2 हजार रुपये, छठे नंबर के इनाम की रकम 1 हजार रुपये, सातवें नंबर के इनाम की रकम 500 रुपये और आठवें नंबर के इनाम की रकम 100 रुपये है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाता है जिसकी रकम 8 हजार रुपये है। Karunya Plus Lottery के एक टिकट का मूल्य 40 रुपए है।

