राज्‍य सभा से GST बिल को पास कराने के लिए केन्‍द्र सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। राज्‍य सभा में बिल पर बहस के दौरान, सत्‍ताधारी बीजेपी के फ्लोर मैनेजर्स न सिर्फ राजनीतिक पार्टियों से संपर्क साध रहे हैं, बल्कि नामित सदस्‍यों की भी मनुहार कर रहे हैं। राज्‍य सभा में दिग्‍गज क्रिकेटर और सिने तारिका रेखा जैसे नामित सदस्‍यों से संपर्क की कोशिश की गई है। जहां सचिन बहस के दौरान नजर नहीं आए, हालांकि उन्‍होंने ट्विटर पर GST बिल को लेकर समर्थन किया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रेखा से संपर्क करने के सभी प्रयास अब तक विफल रहे हैं। रेखा को 2012 में राज्‍य सभा के लिए नामित किया गया था। बहस के दौरान संसद में वरिष्‍ठ मंत्री कांग्रेस नेताओं से इस बात पर सलाह लेते नजर आए कि रेखा से कैसे संपर्क किया जाए। रेखा और सचिन, दोनों को कांग्रेस की यूपीए सरकार ने नामित किया था। पिछले चार साल में बतौर सांसद उनके भाषणों की बजाय सदन से उनकी अनुपस्थिति ने ज्‍यादा सुर्खियां बटोरी हैं।

राज्‍य सभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है, ऐसे में उसके लिए हर सांसद अहम है। कई दिनों तक बातचीत के बाद सरकार और विपक्ष में समझौता हुआ है। भाजपा ने व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। रेखा ने इस साल पहली बार बजट सेशन में हिस्‍सा लिया था। झलक दिखाकर सदन से गायब होने जाने की वजह से इस बात पर भी सवाल खड़े हुए थे कि सेलिब्रिटीज संसद में अपने रोल को गंभीरता से नहीं लेते। इस मामले में सचिन का रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है। GST बिल से पूरे देश में टैक्‍स की असमानता को खत्‍म किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद पूरे देश में विभिन्‍न सेवाओं और वस्‍तुओं पर एकसमान टैक्‍स लगेगा।