गोवा में तृणमूल कांग्रेस-एमजीपी गठबंधन ने रविवार को कहा कि अगर दोनों पार्टियां अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती हैं तो युवाओं को बिना किसी गारंटर के 20 लाख रुपये तक की ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। ममता ने इस दांव के साथ युवाओं को अपने पाले में खींचने की जपगत भिड़ाई है। इससे पहले वो सत्ता में आने पर गोवा की महिलाओं को हर माह पांच हजार रुपये देने की घोषणा कर चुकी हैं।

तृणमूल नेता यतीश नाइक ने कहा कि युवा शक्ति कार्ड योजना के तहत, युवा चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ 20 लाख रुपये तक की ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जो लोग इस कार्ड का लाभ उठाएंगे, उन्हें बैंक को कोई जमानत देने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार उनके लिए गारंटर के रूप में खड़ी होगी।

नाइक ने कहा-यह योजना युवाओं को या तो लाभकारी रोजगार देने या नया व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार वित्तीय संस्थानों के साथ गठजोड़ करेगी और वास्तविक ब्याज दर और चार प्रतिशत की दर के अंतर को सरकार वहन करेगी।

यह क्रेडिट सुविधा युवाओं को कौशल-उन्मुख शिक्षा देने, स्टार्ट-अप शुरू करने या व्यवसाय को उन्नत करने में मदद करेगी। 18-45 आयु वर्ग के लोग युवा शक्ति कार्ड के लिए अपनी वार्षिक आय के बावजूद आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से राज्य के खजाने पर सालाना 350 करोड़ रुपये से 1,100 करोड़ रुपये तक का बोझ पड़ेगा।

तृणमूल ने इससे पहले गोवा में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का वादा किया था। पार्टी के मुताबिक अगर वो सत्ता में आते हैं तो इस योजना को लागू किया जाएगा। इसके तहत महिलाओं को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना का नाम गृह लक्ष्मी रखा गया है। पार्टी के अनुसार- हर घर की एक महिला को हर महीने 5 हजार रुपए उनके खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले।