बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच के रिश्ते काफी तल्खी भरे रहे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति में महुआ मोइत्रा का नाम भी शामिल कर दिया है। यह बात टीएमसी को रास नहीं आ रही है। टीएमसी की ओर से ओम बिरला को चिट्ठी लिखी हई है। इसमें महुआ मोइत्रा का नाम इस कमेटी से हटाकर किसी और कमेटी में शामिल किए जाने की मांग की गई है। बता दें कि निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के बीच काफी समय से टकराव चल रहा है। 2023 में निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ कैश लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
कमेटी में कौन-कौन शामिल
इस समिति का अध्यक्ष निशिकांत दुबे को बनाया गया है। इस समिति में बीजेपी सांसद कंगना रनौत, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया अमिताभ बच्चन और प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा का भी नाम शामिल है। हालांकि सांसद जया बच्चन आईटी पैनल से श्रम समिति जा चुकी हैं। तृणमूल के साकेत गोखले विपक्ष की रणनीति के तहत आईटी समिति में शामिल हो गए हैं। अब इस मामले में तृणमूल के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “मैंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि महुआ मोइत्रा को विदेश मामलों की समिति में भेजा जाए क्योंकि उस समिति में एक पद रिक्त है। मैंने पिछले सप्ताह अध्यक्ष को पत्र लिखा था।”
हालांकि महुआ मोइत्रा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस मामले में लोकसभा स्पीकर को फैसला लेना है। इससे पहले राज्यसभा की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन को श्रम समिति में स्थानांतरित कर दिया गया है और साकेत गोखले को श्रम समिति से आईटी पैनल में शामिल किया गया है।
क्या है निशिकांत दुबे और मोइत्रा में टकराव की वजह?
पिछले साल अक्तूबर में निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा पर एक उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच की मांग की गई। मामला दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंचा था। हाई कोर्ट ने मोइत्रा के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई पर इस मामले में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करने या इंटरनेट पर कोई सामग्री अपलोड करने से रोक लगाने की मांग की थी। बाद में स्पीकर ने इस मामले में मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया। महुआ मोइत्रा एक बार फिर पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं। वहीं निशिकांत दुबे झारखंड की गोड्डा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं।