शीतकालीन सत्र के 16वें दिन सदन में एक अजब ही नजारा देखने को मिला। सोमवार को लोकसभा में कई सदस्य, तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद की अंगूठी खोजते नजर आए।
दरअसल हुआ यूं कि विपक्षी सांसद लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करते हुए लोकसभा के वेल में नारेबाजी कर रहे थे। इस विरोध में कई पार्टियों के सांसद शामिल थे। इसी प्रदर्शन में टीएमसी के तेज तर्रार सांसद कल्याण बनर्जी भी मौजूद थे।
जब विपक्षी सांसद इस्तीफे को लेकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी कल्याण बनर्जी को अहसास हुआ कि उनकी अंगूठी, अंगुली से निकलकर नीचे गिर चुकी है। बस फिर क्या था, इस नारेबाजी के बीच ही टीएमसी सांसद फर्श पर अपनी अंगूठी खोजने में लग गए। कल्याण बनर्जी ने रिंग खोने की जानकारी अपने साथी सांसदों महुआ मोइत्रा और प्रसून बनर्जी को भी दी।
रिंग खोने की जानकारी मिलते ही ये दोनों सांसदों ने अन्य सांसदों को घटना के बारे में बताया और नारेबाजी के बीच ही कल्याण बनर्जी के साथ अन्य सासंद भी फर्श पर अंगूठी खोजने में जुट गए। हालांकि इन्हें अंगूठी हाथ नहीं लग पाई। थकहार कर टीएमसी सांसद, सदन में मौजूद मार्शल से मदद मांगने की सोच ही रहे थे, कि प्रसून बनर्जी को अंगूठी फर्श के एक कोने में दिखी।
प्रसून बनर्जी ने अंगूठी को वहां से उठाकर कल्याण बनर्जी को सौंप दिया। अंगूठी मिलने के बाद कल्याण बनर्जी के चेहरे पर राहत दिखी। इसके बाद फिर से सभी सांसद नारेबाजी में जुट गए। हालांकि इस बार कल्याण बनर्जी सतर्कता से नारे लगाते हुए देखे गए।
बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रही एसआईटी टीम ने जब से इस घटना को एक सुनियोजित साजिश बताया है, तब से विपक्ष लगातार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे या बर्खास्तगी की मांग कर रहा है। इसी को लेकर विपक्षी सांसद सदन के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर टेनी का विरोध कर रहे हैं। जिसके कारण से संसद में कई दिनों से हंगामा जारी है।