राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने शादी कर ली है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से अप्रैल में ही गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी। गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से इस बात की पुष्टि हुई है कि रिया और मनीष शादी के बंधन में बंध चुके हैं। रिया राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जबकि उनके पति मनीष महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
गृह मंत्रालय में बताया गया कि महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार को राजस्थान भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आईएएस अधिकारी रिया डाबी राजस्थान में तैनात हैं और नोटिफिकेशन में मनीष के ट्रांसफर के लिए दोनों की शादी का हवाला दिया गया है। रिया डाबी और मनीष कुमार 2021 बैच के सिविल अधिकारी हैं। रिया ने 2021 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी और वह राजस्थान के अलवर जिले की कलेक्टर हैं।
वहीं, उनकी बड़ी बहन टीना डाबी ने 2016 में देशभर में पहली रैंक हासिल की थी और वह भी राजस्थान में ही तैनात हैं। वे इस समय जैसलमेर की कलेक्टर हैं। टीना डाबी ने जब यूपीएससी में पहली रैंक हासिल की थी, तभी से वह काफी चर्चाओं में हैं। इसके बाद जब साल 2018 में उन्होंने आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की तो वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं।
अतहर मुस्लिम हैं, जिस वजह से उनकी शादी की काफी ज्यादा चर्चाएं रहीं। अतहर ने 2016 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
अब दोनों ने अलग-अलग जगह शादी कर ली है। टीना ने आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर चुनकर एक बार फिर सुर्खियां बटौंरी। दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं, उनकी पूर्व पति अतहर आमिर खान ने डॉक्टर महरीन काजी से निकाह कर लिया।