बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक वीडियो में बीजेपी नेता सतीश पुनिया उन्हें कहते सुनाई दे रहे हैं- तुम क्या दादागिरी कर सफाई करवाओगी। यह वीडियो वायरल हो चुका है और लोग अलग-अलग कमेंट कर मजे ले रहे हैं। इससे पहले भी टीना डाबी के कई वीडियो, उनके कई बयान ऐसे ही चर्चा में आ चुके हैं। वे जो भी एक्शन लेती हैं, वो तुरंत लाइमलाइट में आ जाता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल गया है।

आज की ताजा खबर

टीना डाबी एक और VIRAL VIDEO

जानकारी के लिए बता दें कि सतीश पुनिया अपने जन्मदिन के मौके पर एक कार्यक्रम के लिए आए थे। वहां पर उन्होंने कलेक्टर टीना डाबी से भी मुलाकात की। उस मुलाकात के दौरान मजाकिया अंदाज में ही पुनिया ने कहा कि आप दादागिरी कर लोगों से सफाई करवा रही हैं, लेकिन अच्छा है जल्द ही बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा। यह सुन टीना डाबी भी मुस्कुराने लगीं और उन्होंने पुनिया अभिनंदन किया।

किस वीडियो की हो रही है बात?

वैसे जिस वीडियो को लेकर पुनिया ने यह बयान दिया, वो कई दिनों से वायरल चल रहा है। असल में एक वीडियो में टीना डाबी बाड़मेर में जमीन पर निरीक्षण करने पहुंची थीं। उस निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी गंदगी देखने को मिली, कई दुकानों के बाहर कूड़ा पड़ा हुआ था। वही देख उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगा दी और उनसे ही वो कूड़ा साफ करवाया। उनके उस काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन कुछ लोगों ने इसे ज्यादा कठोर भी बताया।

लोग क्या सोचते है डाबी के बारे में?

अब बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने भी उसी वीडियो का जिक्र कर टीना डाबी की तारीफ कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। यह अलग बात है कि लोगों की राय इस पर बंटी हुई है, कोई इसे डाबी की तारीफ के रूप में देख रहा है तो कोई इले व्यंग भी मान रहा है।