टाइम्स नाऊ के एंकर अरनब गोस्वामी के हाल ही में रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में उनका दूसरा ही चेहरा ही नजर आया। यह इंटरव्यू गुरुवार केा जारी हुआ। इस इंटरव्यू के दौरान न तो अरनब चिल्लाए और न ही हाथों को झटका, जिस तरह से वे अपने प्राइम टाइम शो में करते हैं। असमिया भाषा में बोलते हुए अरनब ने एफएम चैनल को बताया कि असल में वे अच्छे श्रोता है। हालांकि बहुत कम लोगों का ऐसा मानना है। उन्होंने कहा, ”आप मानेंगे नहीं… वे(मेरे दोस्त) बताएंगे कि मैं एक अच्छा श्रोता हूं। (हंसने लगते हैं) हो सकता है आप सहमत ना हो। लेकिन जब मैं मेरे दोस्तों के साथ बैठता हूं तो कम बोलता हूं और ज्यादा सुनता हूं।”
अरनब ने इंटरव्यू लेने वाले आरजे को बताया कि वह आम जिंदगी जीते हैं और आम आदमी है जिसका एक परिवार है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं जब वे उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों में चिल्लाते हुए या तेज बोलते हुए नहीं सुनते हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे इंटरनेट पर उड़ने वाले मजाक का किस तरह से सामना करते हैं तो अरनब ने कहा, ”मैं अभिभूत हूं। कोई मुझे रॉयल्टी नहीं देता लेकिन वे मेरी नकल करते हैं। मैं नकल वाले वीडियो देखता हूं। यह अच्छा है। यह अच्छी बात है।”
अरनब गोस्वामी और बरखा दत्त की ‘लड़ाई’ में रवीश कुमार ने भी की तीखी टिप्पणी
अरनब गोस्वामी ने बताया कि डिबेट करना उनकी स्कूल से हॉबी रही है। उन्होंने बताया, ”इससे पहले मैं स्टूडियो में काफी चुप रहता था, शांत बहस होती थी। इसलिए मैं उस बहस को बहुत याद करता हूं। बाद में जब मुझे खुद का चैनल शुरू करने का मौका मिला तब मुझे अपनी पुरानी आदत पाने का मौका मिला। पिछले सात-आठ साल में मेरी डिबेट करने की आदत मेरा कॅरियर बन गया। इस तरह से मैंने कभी महसूस नहीं किया था।” गौरतलब है कि अरनब गोस्वामी अपने जुमले ‘नेशन वॉन्ट्स टू नो’ के चलते काफी फेमस हैं। जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता यह कैसे शुरू हुआ। आजकल इस बारे में काफी सतर्क रहता हूं। जहां भी जाता हूं लोग यही बोलते रहते हैं। ‘नेशन वॉन्ट्स टू नो’ लिखी हुर्इ टी-शर्ट बिक रही है।”