देश के 13 राज्यों में आज (10 मई) मौसम गड़बड़ रहेगा। मौसम विभान ने इन राज्यों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इंडियन मीट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) का कहना है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंज, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड और बिहार में आंधी-तूफान आएगा। वहीं, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में तेज बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम आई आंधी और तूफान में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़ितों की हरसंभव मदद करें। मौसम विभाग ने हालांकि 12 से 14 मई तक फिर तूफान आने की चेतावनी जारी की है।
उप्र के आगरा क्षेत्र में बुधवार को आई आंधी, बारिश और तूफान में कुल 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि राज्य सरकार की ओर से की गई। राज्य सरकार ने बताया कि फिरोजाबाद में दो, मथुरा में तीन, इटावा मे चार, आगरा में दो अलीगढ़ में तीन ओर कानपुर देहात तथा हाथरस में एक-एक शख्स की मौत हुई है। राज्य सरकार के मुताबिक, आंधी-तूफान् में 27 लोग अलग-अलग शहरों में घायल हुए हैं। इस दौरान 37 मवेशियों की मौत हुई है।


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक वहां इसी तरह से बारिश का अनुमान लगाया गया है।
उत्तर भारत में मौसम के रुद्र रूप अब ने दक्षिण भारत का रुख कर लिया है। शनिवार को कर्नाटक में मतदान होना है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि कर्नाटक में भारी बारिश की हो सकती है। साफ है कि अगर ऐसा होता है तो मतदान पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, हालांकि नॉर्थ कर्नाटक में मौसम नॉर्मल ही रह सकता है। वहीं बेंगलुरु में भी बारिश हो सकती है, इसके अलावा बादलों की गरज सकते हैं।
मौसम विभाग ने 12 से 14 मई तक पश्चिमी उप्र में एक बार फिर धूलभरी आंधी और तूफान आने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी उप्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग-अलग रंग दिखाई दे रहा हैे। पूर्वांचल में आंधी और तूफान का कम असर हुआ है। गुरुवार तड़के पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी लाए। आधिकारिक विज्ञप्ति के जरिए कहा गया कि मंत्री और जिलाधिकारी प्रभावित इलाकों में मौके पर जाकर दौरा करें। जल्द से जल्द नुकसान का आकलन किया जाए, ताकि हालात सामान्य हो सकें।
आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के दौरान एनडीएमए ने स्पष्ट किया है कि लोग ऐसी स्थिति में घर से बाहर निकलने से बचें। अगर जरूरी काम से निकलना पड़े तो पोल, खंभों और पेड़ों के आसपास या नीचे कतई न ठहरें।
एनडीएमए ने आंधी-तूफान को लेकर कुछ हिदायतें दी हैं। बिजली चमकने-गरजने की स्थिति के लिए कहा है कि घर पर उस दौरान कॉर्ड वाले फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न इस्तेमाल करें। हालांकि, मोबाइल इस्तेमाल करना सुरक्षित रहेगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं चलेंगी।
सूबे के कई हिस्सों में बुधवार रात आंधी ने दस्तक दी थी। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई है, जबकि 27 लोग जख्मी हुए थे। यूपी में मरने वालों की संख्या इससे पहले 11 बताई गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में भी धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं।
आंधी-तूफान के कारण हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।