झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान के ढहने से कम कम तीन लोगों के मारे जाने और कई अन्य के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। घटना धनबाद से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी एरिया में सुबह 10.30 बजे हुई थी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सिंदरी अभिषेक कुमार ने कहा कि मारे गए लोगों की सही संख्या और फंसे या घायल होने की आशंका अभी तक कितनी है यह बताया जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने क्या कहा?
पीटीआई के हवाले से एक चश्मदीद के मुताबिक कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे और अचानक से खदान धंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों लोगों में एक महिला एक पुरुष और एक नाबालिग बच्ची शामिल है। उन्हें तुरंत स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया गया था। अन्य कई घायलों बीसीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पॉकलेन मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे के अंदर अभी कई और लोग दबे हो सकते हैं. पॉकलेन मशीन के जरिए मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।