Vinay Narwal Wife Himanshi Narwal On Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे पति डिफेंस फोर्स में थे और वह शांति की रक्षा करना चाहते थे। सरकार से आग्रह करते हुए हिमांशी नरवाल ने कहा कि कार्रवाई को यहीं पर नहीं रोका जाना चाहिए।

समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में हिमांशी नरवाल ने कहा, ‘मेरे हसबैंड निर्दोष लोगों की जान बचाना चाहते थे। वह यह चाहते थे कि इस देश में नफरत और आतंक ना हो मैं सरकार की आभारी हूं, लेकिन मैं उनसे आग्रह करती हूं कि इसे यहीं खत्म न करें। मैं चाहती हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि यह हमारे देश में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।’

मुझे कई दिनों से इसकी उम्मीद थी – राजेश नरवाल

नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मैंने समाचार रिपोर्ट देखी। यह उचित कार्रवाई है। लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं सरकार से क्या चाहता हूं। यह आतंकवादियों और उनके अपराधियों को दिया गया करारा जवाब है। इसकी कई दिनों से उम्मीद थी।

कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक?

राजेश ने बुधवार को कहा, ‘जब मैं अपने बेटे के पार्थिव शरीर को ले जा रहा था, तो ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी में सुनामी आ गई हो। उसी समय मेरे मन में यह विचार आया कि इन आतंकवादियों ने जो 26 लोगों की जान ली है। वह न केवल हमारे देश को बल्कि पूरी दुनिया को एक नई दिशा और उद्देश्य देगा। मुझे उस पल लगा कि न केवल आतंकवादियों और उनके अपराधियों को उनके बर्बर कृत्य के लिए दंडित किया जाएगा, बल्कि हमारे देश की निर्णायक कार्रवाई से कई देशों की सीमाओं में भी बदलाव आएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है।’

पूरा दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए – राजेश

राजेश ने कहा कि देश को अब रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के पेड़ को जड़ से उखाड़ फेंकने तक यह निरंतर प्रयास होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को हाथ मिलाना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का हर देश को समर्थन करना चाहिए। चाहे वह पाकिस्तान हो या दुनिया का कोई और हिस्सा, पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।’ बता दें कि आतंकवादी हमले से ठीक एक हफ्ते पहले शादी करने वाले विनय और उनकी पत्नी हिमांशी पहलगाम में अपने हनीमून पर थे, जब आतंकियों ने नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?