आपने अकसर फिल्मों में देखा होगा कि चोर भाग रहा होता है और पुलिस उसको पकड़ने के लिए कोई न कोई स्टंट करती है। जिसमें वो सफल भी हो जाती है। कभी गाड़ी से कूदकर तो कभी अपनी जान जोखिम में डालकर। इसी तरह की एक घटना पुलिस और चोर के बीच हुई है। जिसमें पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर चोर को पकड़ा है।
बेंगलुरु में किसी बॉलीवुड थ्रिलर की तरह एक चोर बाइक से भाग रहा था किसी इसकी भनक ट्रैफिक पर खड़े पुलिस को लगी। पुलिस वाले ने चोर को देखते ही दौड़ा लिया। कुछ दूर दौड़ने के बाद पुलिस वाले ने चोर को पकड़ लिया, लेकिन चोर ने बाइक नहीं रोकी और चलती बाइक से ही भागता रहा। दूसरी ओर पुलिस वाले ने चोर को पकड़ के घसीटा रहा था। लेकिन पुलिस वाले ने हार नहीं मानी।
इस पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाला सिविल ड्रेस में है। कांस्टेबल डोड्डा लिंगय्या ने एक बाइक वाले पर कूद पड़ा। करीब 20-25 मीटर तक बाइक वाले ने कांस्टेबल को घसीटता रहा। हालांकि कांस्टेबल ने जान जोखिम में डालकर बाइक वाले की कॉलर पकड़े रखा। लेकिन कुछ देर बाद हाथ छूट गया। लेकिन उसने हार नहीं मानी और उसका पैर कसके पकड़ लिया। चोर का पैर पकड़ने के बाद उसका गाड़ी से नियंत्रण खत्म हो गया।
इसकी जानकारी पास के थाने में हुई तो पुलिस वाले तबतक मौके पर पहुंचे। पुलिस वालो के पहुंचने के बाद चोर को पकड़ा जा सका। उस दौरान वहां के लोकल लोग भी पहुंच गए। मंजेश नाम के इस चोर के खिलाफ 75 केस दर्ज है। जब पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास से 10 हजार नगद और 130 ग्राम सोने का आभूषण बरामद हुआ है।