छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही कर ही एक युवक सफलता ना मिलने पर चोर बन गया। वह चोरी के इरादे से वह एक घर में घुसा लेकिन बिस्तर पर लेटे पति-पत्नी की निजी पलों को उसने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की डिमांड कर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित दंपत्ति ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
क्या है पूरा मामला?
दुर्ग पुलिस के मुताबिक विनय साहू नाम का एक युवक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। वह पीएससी परीक्षा पास करने के लिए काफी समय से तैयारी कर रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने चोरी का रास्ता अपना लिया। वह सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के फोन चुराता था। वह इलाके के कई घरों में भी चोरी कर चुका था। अहिवारा इलाके के एक घर में वह दो बार चोरी कर चुका था। उसे लगा कि तीसरी बार भी वह मकान में चोरी कर लेगा।
वह चोरी के इरादे से घर में घुसा। वह जब अंदर गया तो बेडरूम में पति-पत्नी निजी पल बिता रहे थे। विनय ने कपल के अंतरंग पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अगली सुबह जब एक अनजान नंबर से वॉट्सएप पर एक वीडियो आया तो कपल हैरान रह गया। इसके बाद 10 लाख रुपए देने के लिए कॉल आया और मांग पूरी न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस से ली मदद
कपल को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि किसी ने उनका प्राइवेट वीडियो बना लिया है। धमकी के बाद कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धमकी वाले नंबर को ट्रैस करना शुरू कर दिया। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 3 मोबाइल सिम कार्ड और हैंडसेट जब्त किए।