उत्तरी भारत में कोहरे के चलते जनजीवन पर असर पड़ा है। सर्दियों और दिवाली पर पटाखों के प्रदूषण के चलते दिल्ली में बुधवार सुबह धुंध में लिपटी नजर आई। कई जगहों पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी धुंध का असर देखने को मिला। इसके चलते वाहनचालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पंजाब में अमृतसर एयरपोर्ट घने कोहरे के चलते बंद कर दिया गया। इधर सर्दी ने भी उत्तरी भारत में दस्तक दे दी है। सुबह और शाम के तापमान में कमी देखने को मिल रही है। राजस्थान के सिरोही में मंगलवार को तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया। दिवाली के बाद भी दिल्ली में घनी धुंध देखने को मिली थी।
दिवाली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा ने पिछले 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार सुबह(31 अक्टूबर) को कई इलाकों में भारी धुआं और कोहरा दिखा। इसकी वजह से विजय चौक पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम थी। यही आलम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी था। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में धुआं है। नमी के कारण धुआं वातावरण में रूककर स्मॉग बढ़ा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में भी यह स्थिति बनी रहेगी।
Delhi: A thick blanket of smog engulfs the national capital two days after Diwali festivities pic.twitter.com/XUsAKtSyDx
— ANI (@ANI) November 2, 2016
Delhi: Two days after Diwali festivities, thick smog covers the national capital (Visuals from India Gate) pic.twitter.com/Hp3gwZIg6U
— ANI (@ANI) November 2, 2016

