अगर आप एक दमदार कैमरा फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, जो आपको अलग-अलग सिचुएशन में एक अच्‍छी फोटो दे सके तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है। यहां आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में जानकारी दी जा रही है। जो 108MP कैमरा के साथ कई इफेक्‍ट देते हैं। साथ इन फोन्‍स में दमदार बैटरी, हाई प्रोसेसर, बड़ा डिस्‍प्‍ले व 8GB RAM दिया जाता है। इसमें MOTOROLA G60, Redmi Note 10 Pro Max, realme 8 Pro फोन्‍स शामिल हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इन फोन्‍स की स्‍पेसिफिकेशन के बारे में…

MOTOROLA G60
MOTOROLA G60 स्‍मार्टफोन में 32MP का सेल्‍फी कैमरा क्वाड पिक्सेल तकनीक और एलईडी फ्लैश के साथ आता है, जबकि 108MP का बैक कैमरा दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें रियर 8MP + 2MP का सेंसर भी दिया जाता है, जो फोटो को और स्‍पष्‍टता प्रदान करता है। इसमें 6.8 इंच का HDR10 डिस्प्ले दिया जाता है। यह 6 GB RAM व 128 GB ROM के साथ आता है। इसमें आपको एक दमदार बैटरी 6000 mAh की दी जाती है। यह Snapdragon 732G Processor द्वसरा संचलित है। इसे 16,499 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Redmi Note 10 Pro Max
यह फोन आपको 108MP + 8MP + 5MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप देता है। जबकि इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का दिया जाता है। इसकी डिस्‍प्ले साइज 6.67-inch व 1080×2400 रिज्‍यूलेशन के साथ आता है। यह Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें आपको 6GB रैम व 64GB का स्‍टोरेज दिया जाता है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5020mAh की बैटरी दी जाती है। इस फोन में Android 11 चलता है। इस फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! PM Kisan योजना में 10वीं किस्‍त 4000 रुपये के साथ मिलेंगे तीन और फायदे

Realme 8 Pro
रियलमी 8 प्रो में सुपर AMOLED डिस्प्ले 16.26 cm (6.4 inch) Full HD+ के साथ आता है। इसमें 4500 एमएएच बैटरी दी जाती है। यह फोन 8 GB RAM व 128 GB ROM जबकि Expandable Upto 256 GB के साथ आता है। इसमें रियर कैमरा सेटअप 108MP + 8MP + 2MP + 2MP जबकि सेल्‍फी कैमरा 16MP दिया जाता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G Processor द्वारा संचालित है। इसकी कीमत की बात की तो यह फोन 19,999 रुपये में ली जा सकती है।