दिल्ली पुलिस की वर्दी का डिजाइन जल्द ही बदलने वाला है। वर्दी का रंग तो खाकी ही रहेगा लेकिन जवान अब कार्गो पैंट और फिट टी-शर्ट में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह बदलाव सामने आएगा। इसे लेकर जिले के स्तर पर ट्रायल शुरू हो गए हैं। अलग-अलग तरह के सैंपल लाए गए हैं जिन्हें चेक किया जा रहा है और जल्द किसी एक सैंपल पर मुहर लगने के बाद दिल्ली पुलिस एक अलग लुक में नजर आएगी।
दिल्ली पुलिस की नई वर्दी, ट्रायल शुरू
जानकारी के मुताबिक़ छोटे से लेकर बड़े लेवल के अधिकारियों की वर्दी में यह बदलाव आने वाले हैं। इसके लिए ट्रायल भी शुरू हो गया है। जवानों को वर्दी पहना कर यह जांचा जा रहा है कि उनके लिए यह आरामदायक रहेगी या नहीं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसे लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वर्दी में बदलाव सम्भव है।
इंडियन एक्सप्रेस ने 2022 में एक आर्टिकल शाया किया था जिसमें लिखा था कि दिल्ली पुलिस ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से नई वर्दी के लिए डिजाइन तैयार करने को कहा है। एक ऐसी वर्दी जो पुलिस बल के लिए अधिक आरामदायक हों। इस संबंध में उस वक़्त एक प्रेजेंटेशन दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को दिखाया गया था। नई जानकारी में दिल्ली पुलिस की और से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वर्दी में बदलाव के प्रयास पिछले कुछ वक़्त से किए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस की वर्दी में जूते, बेल्ट और सर्दियों के लिए ख़ासतौर पर इनर भी शामिल किया गया है। हालांकि यह बदलाव कब तक होगा इसे लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।