प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्राओं के लिए एयर इंडिया वन विमान का उपयोग करते हैं। लंबी यात्राओं के दौरान वे इसी विमान में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं। यह बात सभी जानते हैं कि पीएम मोदी शराब से कोसों दूर हैं। सूत्रों के अनुसार यात्रा के दौरान वे यह तय करते हैं कि विमान में किसी को शराब ना परोसी जाए। इसके चलते पीएम के विमान में शराब नहीं होती है।
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान फ्लाइट में मीनू का निर्धारण विदेश मंत्रालय करता है। सूत्रों के अनुसार पीएम सादा शाकाहारी खाना खाते हैं। हालांकि उनकी फ्लाइट में अन्य लोगों के लिए नॉन वेज खाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होती है। वीवीआईपी फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया बोइंग 747 विमान का इस्तेमाल करता है। यह विमान 25 साल से उपयोग में है। इसके चलते इनमें उड़ान के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था नहीं होती है। इसके चलते अधिकारियों के पास दो ही विकल्प होते हैं, या तो वे सो जाएं या फिर काम में लगे रहें।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के दौरान समय बचाने के लिए विमान में ही सो जाते हैं। इसके चलते एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए समय की बचत के साथ ही होटल में भी नहीं ठहरना पड़ता है।