वित्‍त मंत्रालय ने पिछले सप्‍ताह इन्‍कम टैक्‍स से जुड़ा एक डेटा जारी किया है। इसके मुताबिक साल 2011-12 में देश में एक करोड़ रुपए या इससे ज्‍यादा सालाना कमाई करने वाले सिर्फ 18, 359 लोग थे। क्वा वास्तव में देश में करोड़ रुपए से ज्यादा सलाना कमाने वाले लोगों की संख्या इतनी ही है जबकि 2011-12 में ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, मर्सडीज, जगुआर की 25645 गाड़‍ियां बिकीं हैं। 2011-12 में अकेले मुंबई में  10 से सौ करोड़ वाले 1,880 अपार्टमेंट बिके थे।

इन आंकड़ों के देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वास्तव में करोड़ रुपए सालाना कमाने वालों की संख्या सरकारी आंकड़े से 10 गुना ज्‍यादा हो सकती है। अगर ऐसे बड़े कर चोरों पर लगाम नहीं लगाया गया तो देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह हिल सकती है। इस मुद्दे से जुड़े तमाम पहलू जानने के लिए देखें वीडियो।