तमिलनाडु के नमक्कल जिले में हाल ही में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। 2015 के गोकुलराज मर्डर केस में मद्रास हाईकोर्ट की बेंच दोनों पक्षों के वकीलों को लेकर एक मंदिर पहुंच गई। जजों ने सीन ऑफ क्राईम का बारीकी से मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन देखकर उनके माथे की पेशानी पर बल देखने को भी मिले। उन्होंने उस रेल ट्रैक को भी देखा जहां से गोकुलराज की लाश पुलिस ने बरामद की थी।
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एमएस रमेश, आनंद वेंकटेश ने नमक्कल के अर्धनारीश्वर मंदिर में तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त बिताया। उन्होंने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों के आधार पर सारे सीन को देखा। मंदिर में लगे आठ सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से परखा गया। जजों की शिकायत इस बात को लेकर थी कि मौके का जो स्कैच उनके सामने रखा गया था उसमें सीसीटीवी कैमरों की सही लोकेशन नहीं दिखाई गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से संतुष्ट नहीं दिखे दोनों जज
जजों का कहना था कि प्रास्यीक्यूशन के पास जो फुटेज है उसमें भीतर जाते लोग दिख रहे हैं। लेकिन उनका क्या जो मंदिर से बाहर निकले। बेंच का कहना था कि ये केस मीडिया की सुर्खियों में रहा है। लिहाजा फैसला लिखने से पहले हमें खुद को संतुष्ट करना जरूरी है। जजों का कहना था कि फैसले इमोशंस नहीं बल्कि साक्ष्यों को देकर दिए जाते हैं। हाईकोर्ट इस मामले में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
2015 में की गई थी इंजीनियरिंग के छात्र गोकुलराज की हत्या
2015 में एक दलित युवक गोकुलराज की नृशंष हत्या कर दी गई थी। उसकी सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। मदुरै की स्पेशल कोर्ट ने 10 लोगों को हत्या, अपहरण के मामले में सजा सुनाई थी। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सलेम जिले में इंजीनियरिंग के छात्र गोकुलराज को एक गैंग ने अगवा कर लिया था। 23 जून 2015 को आखिरी बार उसे एक लड़की के साथ नमक्कल के अर्धनारीश्वर मंदिर में देखा गया था।
पुलिस ने लिया एक्शन तो मच गया था बवाल, शिफ्ट हुआ केस
जो डीएसपी मामले की सुनवाई कर रहे थे उन्होंने खुदकुशी कर ली तो मामला सीबी सीआईडी के पास चला गया। Dheeran Chinnamalai Gounder Peravai का संस्थापक युवराज पुलिस को 100 दिनों तक चकमा देता रहा लेकिन वो इस दौरान कई वीडियो और ऑडियो जारी करता रहा। मामले में जाति का रंग दिखा तो इतना ज्यादा बवाल मच गया कि सुनवाई को नमक्कल से हटाकर स्पेशल कोर्ट में शिफ्ट करना पड़ गया।
जिस लड़की के साथ आखिरी बार दिखा गोकुल, वो बयान से मुकरी
मामले की सुनवाई के दौरान गोकुल राज के साथ आखिरी बार दिखी लड़की स्वाथि अपने बयानों से मुकर गई। दस लोगों को सजा दिलाने में मंदिर की सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका अदा की जिसमें स्वाथि के साथ आखिरी बार गोकुलराज दिखा था। सजा के वक्त गोकुल की मां चित्रा खुश दिखी।