केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी एक बार फिर ट्विटर पर लोगों के निशाने पर हैं। यूजर्स #LooteriMinister हैशटैग के साथ उन पर तंज कस रहे हैं और तरह-तरह की टिप्‍पणियां कर रहे हैं। असल में वे इंडिया संवाद वेबसाइट की एक खबर का हवाला देकर उन पर निशाने साध रहे हैं। इंडिया संवाद ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि स्‍मृति ईरानी ने एक दौरे के दौरान कुछ साड़‍ियां और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी। करीब आठ लाख रुपए का बिल बना। ईरानी के निजी स्‍टाफ ने बिल को कपड़ा मंत्रालय की सचिव रश्मि वर्मा के पास भेज दिया। शर्मा ने यह कहते हुए बिल का भुगतान करने से मना कर दिया कि साड़‍ियां निजी इस्‍तेमाल के लिए खरीदी गई हैं। इसके बाद कथित तौर पर वर्मा और मंत्री में अनबन भी हुई। खबर में कहा गया है कि वर्मा ने इसकी शिकायत कैबिनेट सेक्रेटरी से भी की है। हालांकि, कपड़ा मंत्रालय की ओर से यह सफाई आ गई है‍ कि स्‍मृति ने ऐसी कोई खरीददारी नहीं की है। पर यह सफाई आने से पहले (और बाद में भी) ही लोग स्‍मृति को निशाने पर ले चुके थे। वे उनकी जाली डिग्री और पुरानेे कई मुद्दे उठा कर उन पर ताने मार रहे हैं।

स्‍मृति ईरानी सोशल मीडिया पर पहली बार लोगों के निशाने पर नहीं आई हैं। इससे पहले जब उन्‍हें कैबिनेट विस्‍तार के दौरान मानव संसाधन मंत्री के पद से हटाकर कपड़ा मंत्री बनाया गया था, तब भी स्‍मृृति की ट्विटर पर जमकर खिंचाई हुई थी। इसके अलावा, बिहार के मंत्री के DEAR पर जब ईरानी ने आपत्ति जताई और उन्‍हें लताड़ लगाई, तब भी स्‍मृति को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया। जिसके बाद दुखी होकर स्‍मृति ने फेसबुक पर भावुक पोस्‍ट लिखकर खुद को ‘आंटी नेशनल’ बताया था।