जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों के हमले में सात लोगों मारे गए हैं। यह हमला गगनगीर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुआ था। अब इस मामले में पूछताछ के लिए जांच एजेंसियां जुट गई हैं। इलाके के तकरीबन 50 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाए जाने से जुड़ी जानकारी मिल रही है। यह सभी लोग मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि कर्मचारियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए घुसपैठिए हो सकते हैं। जो बांदीपुर से जिले में आए थे।
इस हमले के पीड़ित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी APCO इंफ्राटेक के कर्मचारी थे, जो श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर Z-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही है।
क्या जानकारी है?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक हमला किसने करवाया है, इस सवाल से जुड़ी कोई विश्वसनीय जानकारी\सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन उन्होंने जिले के अलग-अलग हिस्सों से संदिग्धों को उठाया है।
एक पुलिस सूत्र ने बताया, “इलाके के हर पुलिस स्टेशन ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि कोई विश्वसनीय सुराग मिल सके जिससे पता लगाया जा सके कि हमले के पीछे कौन है?” पुलिस सूत्रों ने बताया कि और लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है।
पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि हमलावरों ने हाल ही में घाटी में घुसपैठ की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीवित बचे लोगों से की गई पूछताछ से पता चलता है कि हमलावर स्थानीय नहीं थे। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे जो हाल ही में गुरेज सेक्टर से घाटी में घुसपैठ कर आए थे। एक सूत्र ने कहा, “ऐसा लगता है कि आतंकवादी हमले के बाद जंगलों में भाग गए हैं।”
बचे हुए लोगों के मुताबिक रविवार शाम को ऊनी शॉल पहने दो लोग ज़ेड-मोड़ सुरंग के कैंपसाइट पर आए और कई जगहों पर गोलीबारी की। मृतकों में से तीन बिहार के थे,जबकि एक-एक मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू का था। मृतकों में मध्य कश्मीर के बडगाम का एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल है।