बिहार में नेपाल और झारखंड के रास्ते आतंकवादी प्रवेश की खुफिया रपट पर भागलपुर समेत राज्य के सभी ज़िलों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं मालदा रेलवे डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट फ्रांसिस लोबो ने अपने मातहत आने वाले सभी स्टेशनों पर मुसाफिरों की हिफाजत के लिए सुरक्षा जांच के वास्ते स्वांग दस्ते को लगाया है और आरपीएफ के सभी थानों को मुस्तैद रहने की हिदायत दी है।

रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट ने बताया कि त्योहार के मौके पर देश मे विध्वंसकारी तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली व छठ के मौकों पर पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं लंबी दूरी वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस रेलमंडल में जमालपुर, भागलपुर, मालदह, साहिबगंज, बड़हरवा, सुल्तानगंज जैसे प्रमुख स्टेशन आते है।

उन्होंने बताया कि त्योहारों पर मुसाफिरों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मो और इसके सटे समूचे परिसर मे संदिग्ध लोगों तथा लावारिस वस्तुओं पर नजर रखने के लिए सादे लिवास मे जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावे रेलवे स्टेशनो के आंतरिक एवं बाहरी हिस्सों मे प्रशिक्षित कुत्तों और सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से सुरक्षा बल कडी नजर रख रहे हैं।

आरपीएफ कमांडेंट लोबो ने बताया कि मालदह मंडल के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनो की सुरक्षा कड़ी की गई है। खासकर, उत्तर-पूर्व से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनो के मालदह में प्रवेश के साथ ही सुरक्षा बल के सशस्त्र जवानों को तैनात करते हुए उसे दानापुर मंडल की सीमावर्ती स्टेशन तक भेजा जा रहा है। इसके साथ सादे लिवास मे चल रहे जवान ट्रेन के शौचालय और संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं। वे बताते है कि इस मंडल के प्रमुख स्टेशनो सहित अन्य जगहों पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कैम्प प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में रेल पटरियों और रेल सम्पदा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और वहां के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखे। ताकि रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

इसके अलावे खुफिया चेतावनी को देखते हुए भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने भी ज़िले की पुलिस को सतर्क रहने को कहा है। खासकर झारखंड और दूसरे ज़िलों से लगने वाली सीमा पर विशेष तौर पर चौकस रहने की हिदायत दी है। ऐसे भी दुर्गापूजा और प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस चाक चौबंद है।