राजनीति में परिवारवाद को लेकर हमेशा चर्चा चलती रहती है। वहीं बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा चलती रहती है। एबीपी न्यूज़ के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम’ में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे थे ,जहां पर ऐंकर ने उनसे नेपोटिज्म को लेकर एक सवाल किए किया जिसके जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रेसिस्जम को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिससे लोग आश्चर्यचकित रह गए।

ऐंकर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा कि राजनीति में परिवारवाद तो है ही लेकिन बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बात होती है। क्या बॉलीवुड में नेपोटिज्म है? इसके जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, “बॉलीवुड में नेपोटिज्म तो है ही। उसके साथ ही साथ बॉलीवुड में रेसिस्जम भी है। मुझे आप एक ऐसी सुपरस्टार अभिनेत्री का नाम बताइए जो काली हो। अभिनेता तो मैं हूं ,लेकिन एक काली सुपरस्टार अभिनेत्री का नाम बताइए। क्या काले लोग अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते हैं? रेसिस्जम सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि सोसाइटी में भी है।”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक उदाहरण देते हुए आगे कहा कि, “मेरी नानी की बेटी की 2 बेटियां थी, एक काली और एक गोरी थी। जब गोरी लड़की कोई मजाक करे तो उसकी लोग तारीफ करते थे लेकिन जब वही काम काली बेटी करे तब उसे बोल देती कि चुप हो जा डायन। तो यह सच है कि रेसिस्जम सोसाइटी में भी और बॉलीवुड में भी है। इसीलिए मैं पूछ रहा हूं कि एक भी एक्ट्रेस कोई बताइए जो काली हो?”

इसके बाद न्यूज़ ऐंकर ने कहा कि बात काले-गोरे की नहीं है, क्योंकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक सफल सुपरस्टार हैं। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐंकर को टोकते हुए कहा कि, “मैं किसी के एहसान की वजह से यहां (बॉलीवुड) में थोड़ी हूं। मैं अपनी जिद की वजह से हूं और लड़कियों में भी जिद होनी चाहिए ताकि वो यहां तक पहुंचे। लेकिन एक महिला कितने साल तक जिद करती रहेगी, क्योंकि बॉलीवुड में महिलाओं का समय करीब 35 साल तक ही होता है। मैंने तो मान लो 15-20 साल तक संघर्ष किया।”

किसी को भी बॉलीवुड में टॉप पोजीशन पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? इस सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, “उसके लिए खुद को शिक्षित करना होगा और इसके लिए स्किल्स डेवलप करनी होगी। हमें इतनी समझ होनी चाहिए कि अच्छे-बुरे की हमें पहचान हो। आज के समय में यह है ही नहीं ,इसीलिए कोई औसत से नीचे का एक्टर आ जाता है और उसकी मार्केटिंग करके उसे अच्छा बना दिया जाता है।”