Telangana News: तेलंगाना के एक एमएलसी चिंतापांडु नवीन उर्फ तीनार मल्लान्ना के दफ्तर से गुस्साए के कविता समर्थकों ने धावा बोल दिया। ये सभी के कविता के एनजीओ तेलंगाना जागृति से जुड़े हुए हैं। इस दौरान एमएलसी कार्यालय पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि एमएलसी की सुरक्षा में तैनात गनर ने हवा में ही फायरिंग कर दी, जिससे वहां मौजूद लोगों को तितर-बितर किया जा सके।

पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारी तेलंगाना एमएलसी चिंतापांडु नवीन के सुरक्षा दस्ते का हिस्सा था। नवीन को तीनमार मल्लन्ना के नाम से जाना जाता है। राचकोंडा के पुलिस उपायुक्त पीवी पद्मजा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “किसी को भी गोली नहीं लगी है।

‘हिंदी बोलूं या मराठी?’ उज्जवल निकम से फोन पर बातचीत में PM मोदी ने भाषा विवाद पर कसा तंज, फिर दोनों ने लगाए ठहाके

एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना जागृति का नेतृत्व एमएलसी भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता करती है। मल्लन्ना को इस साल मार्च में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। जागृति के कार्यकर्ता मल्लन्ना के कार्यालय गए थे, जहां उनका टीवी चैनल – क्यू न्यूज़ भी स्थित है।

एकनाथ शिंदे से नहीं संभल रहे शिवसेना के विधायक? समझिए क्यों निकाय चुनाव से पहले टेंशन में है BJP

के कविता ने लिखा डीजीपी को पत्र

कविता के अनुसार, मल्लन्ना ने तेलंगाना में पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणियों से उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई थी। के कविता ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को लिखा कि मैं टीनमार मल्लन्ना द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को अत्यधिक निंदनीय मानती हूं। मैं अनुरोध करती हूं कि एक महिला के रूप में मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने के आपराधिक इरादे से अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए टीनमार मल्लन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

राचकोंडा के डीसीपी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब तेलंगाना जागृति कार्यकर्ताओं का एक समूह कार्यालय में घुस आया और परिसर में तोड़फोड़ की। मल्लन्ना के कार्यालय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि घटना में खिड़कियां टूट गईं और फ़र्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया।

बांग्लादेश में हिंदू नहीं सुरक्षित? पीट-पीटकर ले ली व्यापारी की जान, शव पर डांस कर मनाया हत्या का जश्न

राजनीतिक हिंसा में दोनों पैर गंवाने वाले BJP नेता सदानंदन जाएंगे राज्यसभा; RSS में कैसे आए?