तेलंगाना के वारंगल में एक व्यक्ति ने अपने 93 वर्षीय दादा के मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं होने की वजह से शव को फ्रिज में रख दिया। लाश तीन दिन तक फ्रिज में पड़ी रही। जब लाश की बदबू मोहल्ले में फैलने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली और इस दौरान पुलिस को फ्रिज के अंदर एक सड़ी-गली लाश मिली।
तेलंगाना पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वारंगल जिले में निखिल नाम का व्यक्ति अपने दादा के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके दादा करीब 93 साल के थे और प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। निखिल के परिवार के दूसरे सदस्य कामारेड्डी जिले में रहते हैं। बीते गुरुवार को निखिल के पड़ोसियों ने उसके घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने निखिल के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के फ्रिज से एक सड़ी-गली लाश मिली। इसको लेकर जब 23 वर्षीय निखिल से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसके दादा की मौत 3 दिन पहले ही हो गई थी। लेकिन उसके पास अंतिम संस्कार करने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अपने दादा के शव को फ्रिज में रख दिया।
तेलंगाना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पूरे मामले को लेकर समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि उस व्यक्ति ने बताया कि उसके दादा काफी दिनों से बीमार थे और तीन दिन पहले उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं होने की वजह से उसने शव को चादर से लपेट कर फ्रिज में रख दिया। हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पेंशन बंद होने के डर से तो उस व्यक्ति ने अपने दादा का शव नहीं छुपाया।
पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति की मौत के मामले में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया और साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कहीं वृद्ध व्यक्ति को जहर तो नहीं दिया गया। हालांकि अभी तक पुलिस के द्वारा की गई जांच में वृद्ध व्यक्ति के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।