Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे। तेजस्वी यादव ने यह बात बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर कही है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं ने सीमांचल के इलाके में जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं की बल्कि वे एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताना होगा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल इलाके में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी। हालांकि बीजेपी और जेडीयू ने गिरिराज सिंह की यात्रा से किनारा कर लिया था। इस यात्रा की शुरुआत 18 अक्टूबर को हुई थी। गिरिराज सिंह बेगूसराय से लोकसभा सांसद हैं लेकिन उन्होंने भागलपुर से इस यात्रा को शुरू किया था।

‘सौहार्द बिगड़ा तो मेरी लाश पर गुजरेगी यात्रा…’, गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ का JDU और पप्पू सिंह ने किया विरोध

जेडीयू ने उठाए थे यात्रा पर सवाल

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर एनडीए में बीते दिनों काफी हलचल दिखाई दी थी। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने इस यात्रा पर सवाल उठाए थे और कहा था कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम है और ऐसे में यात्रा की क्या जरूरत है। सीमांचल के इलाकों में जेडीयू का अच्छा जनाधार है और जेडीयू नहीं चाहती थी कि गिरिराज सिंह की यात्रा से उसे राजनीतिक नुकसान हो।

गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनकी इस यात्रा का बीजेपी और जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है और वह हिंदू बनकर इस यात्रा में पहुंचे हैं। उनके साथ सोशल मीडिया पर चर्चित हिंदू धर्मगुरु स्वामी दीपांकर भी यात्रा में शामिल रहे थे। माना जा रहा है कि आगे भी गिरिराज सिंह इस यात्रा को कई और चरणों में कर सकते हैं।

गिरिराज सिंह ने यात्रा के दौरान अपने भाषणों में कहा था कि वह हिंदुओं को एकजुट करना चाहते हैं। सीमांचल के इलाके में अच्छी संख्या में मुस्लिम आबादी है। सीमांचल में अररिया, कटिहार पूर्णिया और किशनगंज के जिले आते हैं। याद दिलाना होगा कि बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाल ही में हुए सांप्रदायिक तनाव और हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है।

संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू: गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा था कि हम पहले ही थूक जिहाद और लैंड जिहाद को देख चुके हैं। अब बेगूसराय में ‘शिक्षा जिहाद’ है और यहां मेरी संस्कृति, धन, भूमि और धर्म खतरे में हैं। इसलिए आज मैं हिंदुओं से कह रहा हूं कि अपने धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। सभी को एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू हैं। 

गिरिराज सिंह ने कहा था कि जहां-जहां पर हमारी जनसंख्या घटी है, वहां पर हम नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा था कि चाहे कश्मीर को देखें या बंगाल को देख लें। 

‘अब लड़कों के साथ भी हो रहा लव जिहाद…’, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बीच यह क्या बोले गिरिराज सिंह

पप्पू यादव ने किया था विरोध

h

पूर्णिया सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर हमला बोला था। पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कोई नफरत पैदा करेगा तो वह उसका विरोध करेंगे। जबकि गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनकी इस यात्रा को कोई नहीं रोक सकता और वह अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।

गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार के शासन में कोई बड़ी सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है जबकि बिहार में 2005 से पहले सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं होती रहती थी। कुशवाहा ने कहा था कि बिहार में कोई धर्म खतरे में नहीं है और सभी लोग मिलकर रहते हैं।

बिहार के एक और पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं जबकि बिहार में अगले साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं।