कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी मानव संसाधन मंत्रालय छीने जाने के बाद से खबरों में कम ही नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगी उनकी छवि सुधारने के लिए एक अच्‍छे पब्लिक रिलेशन वाले व्‍यक्ति की तलाश में हैं। स्‍मृ‍ति का मानना है कि उन्‍हें इमेज बदलने की जरूरत है। यह देखने में भी आ रहा है कि मीडिया के प्रति वह थोड़ी नरम हुई हैं और टकराव कम ही करती हैं। उनके ट्वीट भी अब केवल कपड़ा मंत्रालय और पीएम के ट्वीट्स को रीट्वीट करने तक ही सीमित हैं। इससे पहले वह पत्रकारों और अलग राय रखने वाले लोगों से भिड़ जाती थीं।

हाल ही में स्‍मृति ईरानी की तस्‍वीर सामने आई थी जिसमें वह स्‍टारबक्‍स कैफे में बिना सुरक्षा इंतजामों के आम आदमी की तरह खड़ी थीं। यह तस्‍वीर लगभग सभी अखबारों में छपी थी। इस फोटो के सामने आने के बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई थी। स्‍मृति इरानी को जेड कैटेगरी की सिक्‍युरिटी देने का फैसला किया गया है। फिलहाल वे वाई कैटिगरी की सिक्‍युरिटी पाने की हकदार हैं, जिसके तहत उन्‍हें 11 सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कवर मिलता है।

कॉफी रेस्‍तरां में बिना सुरक्षा पहुंचीं स्‍मृति इरानी, लाइन में लगकर दिया ऑर्डर, तस्‍वीर हुई VIRAL

स्‍मृति ईरानी के पिछले दिनों हैंडलूम डे पर टि्वटर पर चलाए गए कैंपेन को काफी हस्तियों ने सपोर्ट भी किया था। इस कैंपेन के समर्थन में मनीष मल्‍होत्रा, वीरेंद्र सहवाग और सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट किए थे।

अक्‍खड़पन और अमित शाह की नाराजगी के चलते हुआ स्‍मृति ईरानी का डिमोशन, नजमा को मिला ईद का तोहफा