तमिलनाडु के चेन्नई में माधवराम इलाके में शनिवार को एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां और 500 दमकलकर्मी मौजूद थे। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना से संबंधित अधिक जानकारी का इंतजार है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आग इतनी भयंकर है कि दूर से ही धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता था। एक अधिकारी के मुताबिक कम से कम 100 करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया।
शैलेंद्र बाबू, अतिरिक्त निदेशक, फायर एंड रेस्क्यू सर्विस, तमिलनाडु ने बताया कि 500 से अधिक फायरमैन, 26 फायर टेंडर और 6 फोम टेंडर मौके पर मौजूद हैं। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। जहरीली गैस की संभावनाओं से इनकार किया जाता है।
#WATCH Tamil Nadu: Fire breaks out at an oil warehouse in Madhavaram area in Chennai. 12 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation is underway. pic.twitter.com/kHKmM0LBXY
— ANI (@ANI) February 29, 2020