तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार 21 जुलाई को न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी थी कि सुबह एमके स्टालिन हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर गए थे, तभी उन्हें हल्का चक्कर आया। इसके बाद उन्हें जांच के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके जरूरी टेस्ट किए गए।
इसके बाद राज्य के डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया को बताया कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है। उदयनिधि ने कहा, “उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले दो-तीन महीनों के उनके व्यस्त कार्यक्रम का उन पर बुरा असर पड़ा है।”
अस्पताल से ही कर रहे काम
न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अस्पताल से काम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को लगातार दूसरे दिन अस्पताल से अपना आधिकारिक कामकाज किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के कमरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जनसंपर्क कार्यक्रम ‘उंगलुदन स्टालिन’ (स्टालिन आपके साथ) के लिए शिविरों के संचालन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने मुख्य सचिव को सभी विवरण एकत्र करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई देरी न हो।”
हार्ट रेट में थी समस्या?
गुरुवार 24 जुलाई को अपोलो अस्पताल की तरफ से जानकारी दी गई कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज सुबह “हृदय गति में बदलाव को ठीक करने के लिए एक चिकित्सीय प्रक्रिया” करवाई। मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं और वे अगले दो दिनों में अपनी सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर सकते हैं।
मंदिर के गार्ड की पुलिस हिरासत में मौत मामले पर सियासत तेज, स्टालिन ने केस को सीबीआई को सौंपा