लेकिन कई बार कुछ लोग आपको यह कहते सुने जा सकते हैं कि उनके पास इतने संसाधन (धन) नहीं हैं कि वे बेहतर पढ़ाई या पाठ्यक्रम कर सकें। ऐसे ही लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी कई सारे मुफ्त आनलाइन पाठ्यक्रम लेकर आई है। इतना ही नहीं इन पाठ्यक्रमों को करने वालों को प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों को अपने घर से कोई भी अपने खाली समय में कर सकता है। गूगल के जरिए जिन आनलाइन पाठ्यक्रमों को आप कर सकते हैं, उनमें निम्न शामिल हैं।
डिजिटल मार्केटिंग : वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से युवा अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस पाठ्यक्रम को अगर आप किसी संस्थान से करते हैं तो उसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि गूगल की ओर से यह आनलाइन पाठ्यक्रम बिल्कुल मुफ्त करवाया जाता है। इस पाठ्यक्रम को आप कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटाप की सहायता से पूरा कर सकते हैं। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है और परीक्षा पास करने के बाद आपको प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता है।
मशीन लर्निंग : यदि आपकी रुचि मशीन लर्निंग में है और आप इसकी आधारभूत बातों को सीखना चाहते हैं तो गूगल पर मुफ्त में इसके लिए भी आनलाइन पाठ्यक्रम है। यहां वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाती है और धीरे-धीरे अवधारणा को समझाया जाता है। कोई चीज अगर एक बार में समझ नहीं आती है तो आप वीडियो को दोबारा भी देख सकते हैं और अपने सीखने के क्रम को जारी रख सकते हैं।
कृत्रिम बौद्धिमत्ता (एआइ) : अगर आप कृत्रिम बौद्धिमत्ता में भविष्य में काम करना चाहते हैं तो गूगल के जरिए ‘एआइ बेसिक्स’ का पाठ्यक्रम कर सकते हैं। कृत्रिम बौद्धिमत्ता तकनीक भविष्य में बहुत कारगर साबित होने वाली है। इसलिए इसके बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी आप इस पाठ्यक्रम के माध्यम से ले सकते हैं।
व्यापार संबंधी पाठ्यक्रम : आज के समय में किसी भी व्यापार की आनलाइन उपस्थिति होना बहुत आवश्यक है। आप अपने व्यापार को आनलाइन कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या रणनीति अपनानी चाहिए? इससे संबधित भी गूगल का एक बहुत बढ़िया मुफ्त पाठ्यक्रम उपलब्ध है। यह तीन घंटे का पाठ्यक्रम है। इसमें व्यापार रणनीति, ई-कामर्स, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की रणनीति जैसी बातें मुफ्त में सिखाई जाएंगी।
प्रस्तुति : सुशील राघव