हर दिनजीवन की जद्दोजहद में अकसर हम अपने लक्ष्यों को भूल ही जाते हैं। हमें पता ही नहीं होता है कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है? ऐसी स्थिति में हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में एक अल्पविराम की आवश्यकता होती है। ताकि हम अपने सपनों के बारे में सोच सकें, उनके बारे में विचार कर सकें। और उनको पूरा करने के लिए एक बेहतर योजना बना सकें। उन अवसरों की खोज करें जिनको पाकर हम अपने लक्ष्यों को पूरे कर सकते हैं।
जब हम सफलता के शिखर पर पहुंचे किसी व्यक्ति को अपने लक्ष्य पूरे करते हुए देखते हैं तो हमें भी अपने लक्ष्यों के बारे में सोचते हैं। ऐसे लक्ष्य जिन्हें हमने तय तो किया लेकिन उन तक पहुंचने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। लक्ष्यों के बारे में सोच सोच कर वक्त ही खराब किया। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें कुछ न कुछ तो करना ही पड़ता है।
दुनिया में अधिकतर लोग अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करते हैं लेकिन सभी अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंचते हैं। लक्ष्यों तक वे ही पहुंचते हैं जो इसके बारे में सिर्फ सोचते ही नहीं बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने की योजना भी बनाते हैं। योजना बनाते समय लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें और कागज पर लिखें। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर रास्ते को चुनें। जिस रास्ते को आपने चुना है, लक्ष्य हासिल होने उसे तक मत छोड़िए। इस दौरान सबसे जरूरी है कि आप धैर्य का साथ मत छोड़िए।