उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ‘मोहब्बत की निशानी’ ताज महल के आधिकारिक ट्विटर एकाउण्ट की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने ’ऐट-दी-रेट’ ताज महल शीर्षक से शुरू हुए ट्विटर एकाउण्ट पर अपनी सांसद पत्नी डिम्पल यादव और बेटे के साथ ताज महल के सामने खींची तस्वीर ‘हैस माई ताज मेमोरी’ पर प्रेषित किया।
प्रदेश के प्रमुख सूचना सचिव नवनीत सहगल ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘ताज महल आज दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक बन गया है, जिसका अपना आधिकारिक ट्विटर एकाउण्ट उपलब्ध है।’
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति ‘हैस माई ताज मेमोरी’ पर अपनी तस्वीर ट्वीट कर सकता है, जो मुख्य एकाउण्ट में शामिल हो जायेगा।
ताज का आधिकारिक ट्विटर एकाउण्ट शुरू होने के साथ ही ट्विटर पर संवाद के शौकीनों ने अपने ट्वीट भेजने शुरू कर दिये।