Tahawwur Rana News: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया है, अमेरिका से उसका सफल प्रत्यपर्ण हुआ है। अब उस प्रत्यपर्ण के बाद मांग की जा रही है कि राणा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। वो सजा भी जल्द से जल्द निर्धारित होनी चाहिए। अब ऐसी ही मांग शहीद अशोक चक्र सम्मानित तुकाराम ओंबले के भाई ने भी कही है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे पाकिस्तान ऐसे हमले करने से पहले दो बार सोचे।
राणा के लिए फांसी की मांग
तुकाराम के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई मासूम लोग और पुलिस वाले मारे गए थे। वो बहुत ही दर्दनाक रात थी। तहव्वुर राणा हेडली का काफी करीबी था, वो मास्टरमाइंड था। इन सभी को अब फांसी की सजा होनी चाहिए। लेकिन मैं फिर भी बोलूंगा कि यह हमारे देश के लिए बड़ा दिन है। मेरी तो भारत सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द इन्हें सजा मिलनी चाहिए। ऐसी सजा जिससे पाकिस्तानी ऐसा हमला करने से पहसे दो बार सोचें।
एकनाथ ओंबले ने आगे कहा कि ऐसे आतंकियों को चौक पर लाकर, उनके शरीर का एक-एक अंग काट उस पर नमक छिड़कना चाहिए। ऐसे ही इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए जिससे आगे जाकर कोई ऐसा करने की हिम्मत ना करे।
अब जानकारी के लिए बता दें कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। वो अमेरिकी अदालतों में लगातार याचिका दायर कर खुद को प्रत्यपर्ण से बचा रहा था। लेकिन अब जब सारे कानूनी रास्ते खत्म हो गए, उसे हथियार डालने ही पड़े। जानकार मानते हैं कि उसे या तो आजीवन कारावास होगा या फिर फांसी की सजा।
पाकिस्तान ने क्या बोला?
वैसे पाकिस्तान ने तो राणा से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है। दो टूक कहा गया है कि वो कई सालों से कनाडा में रह रहा है और उसके पास वहां की नागरिकता भी है। अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि कहने को राणा ने कनाडा की नागरिकता ली, लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों से उसके मजबूत संबंध रहे। अब माना जा रहा है कि जब उससे भारत में पूछताछ होगी, पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बड़ी कई जानकारी मिलेंगी। अगर तहव्वुर राणा के बारे में और जानकारी चाहिए तो इस खबर का रुख करें