आतंकी तुहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ लगातार जारी है। मुंबई हमले को लेकर उससे कई सवाल पूछे जा रहे हैं, उसके पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर भी तफ्तीश तेज कर दी गई है। इस बीच क्योंकि तहव्वुर राणा भी एक जैल का कैदी है, ऐसे में उसके कुछ अधिकार हैं। इन्हीं अधिकारों का इस्तेमाल कर आतंकी राणा ने NIA हेडक्वार्टर में अपनी एक डिमांड लिस्ट रख दी है। उसने अफसरों को बताया है कि उसे जेल में क्या-क्या चाहिए।
तहव्वुर राणा की क्या मांग है?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तहव्वुर राणा से अपील की है कि उसे कुरान, कलम और कागज जेल में उपलब्ध करवाया जाए। एक अधिकारी ने तो बताया है कि एनआईए हेडक्वार्टर में भी राणा पांच बार की नमाज अदा कर रहा है। उसने मांग की थी कि उसे कलम और कागज दिया जाए। अब कलम से वो खुद को नुकसान ना पहुंचा ले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
आगरा दहलाने की साजिश रच रहा था तहव्वुर राणा?
वैसे अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि तहव्वुर राणा के साथ कोई अलग व्यवहार नहीं किया जा रहा है, उसे सिर्फ एक सामान्य कैदी जितनी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब जानकारी के लिए बता दें कि काफी संघर्ष और एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राणा को भारत लाया गया है। अमेरिकी अदालतों में उसने कई बार अपने प्रत्यपर्ण पर रोक लगवाने की कोशिश की थी। लेकिन अंत में जीत भारत की हुई और अब तहव्वुर राणा को उसके गुनाहों की सजा देने की बारी है।
NIA के पास सवालों की लिस्ट
इस समय एनआई तय रणनीति के तहत तहव्वुर राणा से कई सवाल पूछ रही है। इसके अलावा राणा ने अमेरिकी एजेंसी के सामने जो खुलासे किए थे, उन्हें भी अब सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है। खबर है कि एनआई ने राणा से 10 ये बड़े सवाल पूछे हैं-
- पहला सवाल- तहव्वुर राणा भारत कब आया था?
- दूसरा सवाल- तहव्वुर राणा ने भारत में किस-किस से मुलाकात की?
- तीसरा सवाल- डेविड हेडली से दोस्ती कैसे हुई, कब मिले पहले?
- चौथा सवाल- स्लीपर सैल ने तहव्वुर राणा की कैसे मदद की?
- पांचवा सवाल- पाकिस्तान में राणा का हैंडलर कौन है?
- छठा सवाल- तहव्वुर को सारी फंडिंग कहां से मिल रही थी?
- सातवां सवाल- राणा के बिजनेस पार्टनर कौन हैं?
- आठवां सवाल- साजिद मीर भारत में मैच देखने क्यों आया?
- नौवां सवाल- राणा के अलावा और किसे पाकिस्तान से फंड मिला?
- दसवां सवाल- कौन-कौन से स्लीपर सैल अभी एक्टिव हैं?