Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Kavi Kumar Azad, Dr Hansraj Hathi News: सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का रोल करने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारी-भरकम अभिनेता डीलडौल वाले आजाद को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा। सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने जानकारी दी। आजाद को मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां के प्रमुख रवि हीरवानी ने कहा, “हमारे अस्पताल में आज कवि कुमार को उनके भाई व कुछ अन्य लोग दोपहर करीब 12.10 बजे लेकर आए। यहां पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। वह 46 साल के थे। उन्हें सांस संबंधी दिक्कत थी।”

एक दिन आजाद अपने किसी नाटक की रिहर्सल कर रहे थे तभी उनके पास किसी का संदेश आया कि उन्हें बॉस ने बुलाया है और यहीं से आजाद के करियर का टर्निंग प्वाइंट आया और इन्हें 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल मिल गया।
अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले, 8 जुलाई 2018 को कवि कुमार आजाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ''किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जी लो।''
इस जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने प्रसारण का एक दशक पूरा कर लेगा। दिवंगत अभिनेता कवि कुमार आजाद शो के 2,500 एपिसोड सेलिब्रशंस में नजर आए थे। दोपहर 1 बजे आरजे आलोक ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।
शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मांदर चांदवड़कर ने कहा कि ''आज (9 जुलाई) सुबह हम सभी फिल्मसिटी में एक सीक्वेंस के शूट के लिए एक साथ आने वाले थे। लेकिन जब हमें पता चला कि वह (कवि) बीमार हैं तो हमने उन्हें आराम करने देने का फैसला किया और उनके बिना सीन शूट किया। वह हमें छोड़कर जाने से पहले अपना काम कर गए थे। यह एक नया सीन था। उन्होंने कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ा।'
तारक मेहता में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह ने कवि को 'मृदुल व दयालु' इंसान बताया। समय ने कहा, "उन्होंने हमेशा मुझे कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।" उन्होंने कहा, "उनके निधन की खबर हम सभी के लिए स्तब्ध करने वाला है। यह अचानक हुआ। वह कभी-कभी सेट पर भी अस्वस्थ महसूस करते थे। उन्हें बुखार व कमजोरी महसूस होती थी। लेकिन उन्होंने शो की शूटिंग को कभी प्रभावित नहीं होने दिया।"
मोदी ने कहा, "वह एक बेहतर अभिनेता और बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति थे। वह वास्तव में इस शो से प्यार करते थे और अपनी तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी हमेशा शूटिंग के लिए आते रहे। उन्होंने आज ही सुबह फोन कर कहा था कि वह ठीक नहीं हैं और शूटिंग के लिए आने में असमर्थ हैं। इसके बाद हमें यह खबर मिली कि वह गुजर गए। हम इस समय ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।"
प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि अभिनेता के निधन की खबर के बाद सोमवार की शूटिंग रद्द कर दी गई। असित ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हमें आगामी एपिसोड व उनके रिप्लेसमेंट के बारे में चर्चा करनी है। हमें उम्मीद नहीं थी कि अचानक ऐसा हो जाएगा। उनका निधन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ।'