swati maliwal, spa, raid, sex racket, DCW: राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मसाज पार्लर हैं जिनकी आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है। ऐसे ही एक मसाज पार्लर में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को छापा मारा। स्वाति ने नवादा के जैज्मिन स्पा और जन्नत स्पा नाम के मसाज पार्लर में छापा मारा। इस बात की जानकारी स्वाति ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। स्वाति ने इस रेड का एक विडियो भी शेयर किया है।

स्वाति ने छापे का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा “मसाज के नाम पर दिल्ली में जिस्म का धंधा चला रखा है! हम नवादा के जैज़्मिन स्पा & जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए! हर कमरे में लड़की के साथ नंगे आदमी मिले। भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए। मैनेजर और लड़कियों ने क़बूला की स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है। तुरन्त एफ़आईआर हो!”

स्वाति द्वारा शेयर किए गए विडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्पा में छापा मारा। स्वाति ने वहां एक-एक कमरे को खुलवाया जहां हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले। इतना ही नहीं स्वाति ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं। स्वाति ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा “पुलिस ने 18 घंटे बाद भी स्पा पे एफ़आईआर न की! इसलिए ही दिल्ली बैंकॉक बन रही है! जिस जगह पे वैश्यवृत्ति हो, वो ग़ैर क़ानूनी है। किसी से धंधा कराना अपराध है। FIR ITPA क़ानून में मालिक & मैनेजर पे होगी! स्पा को क्यूँ बचा रही है पुलिस? MCD भी चुप! माजरा क्या है?”