Swati Maliwal News Today: अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पोस्ट कर किसी ‘राजनीतिक हिटमैन’ का जिक्र किया है। हालांकि वो किसकी बात कर रही हैं, यह स्पष्ट नहीं है।
स्वाति मालीवाल ने X पोस्ट में कहा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा।”
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, “कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”
स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में क्या?
स्वाति मालीवाल मामले द्वारा दी गई शिकायत में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में जानकारी दी गई बिभव ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे और बेहद गलत व्यवहार किया।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज करवाई गई FIR में कहा गया है कि वह लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन फिर भी बिभव कुमार नहीं रुका। उसने स्वाति मालीवाल की चेस्ट, पेट और बॉडी के निचले हिस्से पर हमला किया।
बुलाने पर भी NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार
स्वाति मालीवाल के साथ गलत व्यवहार के आरोपी अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार समन दिए जाने के बाद भी शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश नहीएं हुए। NCW चीफ रेखा शर्मा ने बताया कि महिला आयोग की एक टीम गुरुवार को बिभव कुमार को नोटिस देने उनके आवास पर गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं थे।
रेखा शर्मा ने मीडिया से कहा कि बिभव कुमार की वाइफ ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि NCW टीम आज फिर पुलिस के साथ उनके आवास पर गई और अगर वह कल तक पेश नहीं होते हैं, तो हम पूछताछ करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जाएंगे।